A
Hindi News राजस्थान अशोक गहलोत ने राजस्थान की BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- हमारी योजनाओं को बंद या कमजोर किया

अशोक गहलोत ने राजस्थान की BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- हमारी योजनाओं को बंद या कमजोर किया

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूबे की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उनकी सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया है या कमजोर कर दिया गया है।

Ashok Gehlot, Ashok Gehlot News, Ashok Gehlot Rajasthan- India TV Hindi Image Source : PTI FILE राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत।

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सूबे की नई सरकार पर अपनी सरकार के दौरान शुरू की गई लोककल्याणकारी योजनाओं को बंद या कमजोर करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य की जनता के बीच एक सर्वेक्षण कराकर यह पता लगाना चाहिए कि इन योजनाओं को बंद किए जाने से उनमें कितनी नाराजगी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी अपने वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया।

‘कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद या कमजोर कर दिया’

गहलोत ने शुक्रवार की रात X पर पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा,‘राज्य में कांग्रेस सरकार ने पार्टी के घोषणापत्र के आधार पर कई कल्याणकारी योजनाएं बनाईं और समय पर लागू कीं। इस प्रकार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की जिसका लाभ जनता को मिला।राजस्थान में बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर दिया या कमजोर कर दिया जिसे लेकर जनता तीव्र प्रतिक्रिया दे रही है। आपको राजस्थान की जनता में सर्वेक्षण कराना चाहिए ताकि पता चल सके कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणापत्र के अनुसार लागू की गई योजनाओं को बंद करने से लोगों में कितनी नाराजगी है।’

‘कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई’

गहलोत ने ‘गारंटी’ के विषय को लेकर पीएम मोदी मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हाल में सार्वजनिक रूप से हुई बयानबाजी का जिक्र करते लिखा, ‘एक ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा इस प्रकार की बयानबाजी बहुत दुखद है जिनकी सरकार 2014 और 2019 में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है।’ बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस लोगों के सामने ‘बुरी तरह बेनकाब’ हो गई है, क्योंकि उसने उनसे ऐसे चुनावी वादे किए, जिनके बारे में खुद उसे भी लगता था कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी।

कांग्रेस ने पीएम मोदी के हमले पर किया पलटवार

पीएम मोदी ने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस सलाह के हवाले से कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की प्रदेश इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए, जो वित्तीय रूप से संभव हों। कांग्रेस ने ‘गारंटी’ के मुद्दे पर पीएम मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा था कि वह मुख्य विपक्षी पार्टी पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि ‘मोदी की गारंटी’ 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है। खरगे ने पीएम मोदी पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि बीजेपी का मतलब विश्वासघात और जुमला है। (भाषा)