A
Hindi News राजस्थान मानवता शर्मसार: एंबुलेंस कर्मी ने घायल महिला के उतार लिए जेवर, जानिए कैसे आया पुलिस की गिरफ्त में

मानवता शर्मसार: एंबुलेंस कर्मी ने घायल महिला के उतार लिए जेवर, जानिए कैसे आया पुलिस की गिरफ्त में

अब तक आपने सुना होगा कि एंबुलेंसकर्मी सड़क हादसों के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाकर उन्हें जीवन देने का काम करते है, लेकिन राजधानी जयपुर में एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने इस पेशे को शर्मसार कर दिया है।

ambulance worker stole jewelry of injured woman in Rajasthan Jaipur- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO ambulance worker stole jewelry of injured woman in Rajasthan Jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है । जहां लोगों की जान बचाने वाले एंबुलेसकर्मी ने ही मृतक और घायल से शरीर से ज्वैलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घिनौनी वारदात का चंदवाजी थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 108 एंबुलेंस पर तैनात कंपाडर समेत एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है। अब तक आपने सुना होगा कि एंबुलेंसकर्मी सड़क हादसों के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाकर उन्हें जीवन देने का काम करते है, लेकिन राजधानी जयपुर में एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने इस पेशे को शर्मसार कर दिया है। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान 108 एंबुलेंस पर तैनात कंपाउडर की नीयत डोल गई। कंपाउडर सद्दाम हुसैन ने एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार के दौरान घायल महिला के जेवरात चोरी कर लिए, तो मौके से एक अन्य शख्स घायलों का मोबाइल ले उड़ा।

बता दें कि, घटना बीते 14 दिसंबर को चंदवाजी इलाके में ताला मोड़ की है। जहां तेज रफ्तार से दौड़ती सवारियों से भरी एक बस ने बाइक सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नवविवाहित दंपत्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में नवविवाहित महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी संजना को इलाज के लिए अचरोल अस्पताल की 108 एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया। कंपाउडर सद्दाम हुसैन ने एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई नवविवाहिता के जेवर चोरी कर छिपा लिए। इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर जब परिजनों को इस वाक्ये का पता चला तो मामला थाने तक पहुंच गया।

सड़क हादसे में घायल महिला के जेवर चोरी होने का मामला सामने आने के बाद चंदवाजी थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मामले का पर्दाफाश हो गया। दरअसल ,अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान हीं महिला के शरीर पर जेवर नहीं थे। पुलिस ने एंबुलेंस पर तैनात कंपाउडर सद्दाम हुसैन से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के चोरी किए जेवरात बरामद कर लिए हैं। वहीं घायल का मोबाइल चोरी कर अलवर में इस्तेमाल कर रहे युवक मोहन लाल गुर्जर को भी पुलिस ने दबोच लिया है। माना जा रहा है पूछताछ के दौरान ऐसी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।