Amber, Rajasthan Assembly Election Results 2023: आमेर सीट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने 9092 वोटों से जीत दर्ज की है। शर्मा ने बीजेपी के पूनिया को हराकर पिछले चुनाव का बदला पूरा कर लिया है। आमेर सीट राजस्थान का एक अहम विधानसभा क्षेत्र है जो जयपुर जिले के अंतर्गत आता है और जयपुर ग्रामीण (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। इस बार आमेर सीट से बीजेपी ने फिर से अपने बड़े नेता सतीश पूनिया को टिकट दिया था। पिछले चुनाव में भी पूनिया इस सीट से बड़े मार्जिन से जीते थे। वहीं कांग्रेस ने आमेर से एक बार फिर प्रशांत शर्मा पर दाव लगाया था जो सफल साबित हुआ।
आमेर विधानसभा सीट रिजल्ट 2023-
- कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को वोट- 108914
- बीजेपी के सतीश पूनिया को वोट- 99822
- कांग्रेस के प्रशांत शर्मा की 9092 वोटों से जीत
आमेर सीट के 2018 के चुनाव परिणाम
राजस्थान की आमेर विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। यहां से भाजपा के सतीश पूनिया ने 93,132 वोट पाकर कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को 13,276 वोटों से हराया था। पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को 79,856 वोट मिले थे। 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में आमेर विधानसभा क्षेत्र में 82.40% मतदान हुआ था, जिसमें 2,40,083 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,97,806 वैध वोट पड़े थे। विजयी उम्मीदवार पूनिया को कांग्रेस के प्रशांत के मुकाबले 6.70% अधिक वोट मिले थे।