A
Hindi News राजस्थान Rajasthan Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संकट का नहीं निकला समाधान, सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने पहुंचे माकन और खड़गे

Rajasthan Crisis: राजस्थान में जारी सियासी संकट का नहीं निकला समाधान, सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने पहुंचे माकन और खड़गे

Rajasthan Crisis: अजय माकन ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों की ओर से व‍िधायक दल की बैठक में ल‍िए जाने वाले प्रस्‍ताव के लिए शर्तें रखने की आलोचना की।

Rajasthan Crisis- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Rajasthan Crisis

Highlights

  • मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन लौटे दिल्ली
  • रिपोर्ट सौंपने सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे
  • बागी विधायकों से बात करने के दिए गए थे निर्देश

Rajasthan Crisis: राजस्थान का सियासी संकट गहराता जा रहा है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दोनों पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खड़गे और अजय माकन आज दोपहर दिल्ली लौट आए। माकन ने कहा कि अब हम कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट देने के लिए जा रहे हैं। इस बीच, खड़गे और माकन दोनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं, AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल भी सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे हैं। इसके अलवा मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के मामले को सुलझाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को हर एक बागी विधायकों से बात करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, विधायकों ने दोनों नेताओं के सामने कुछ शर्तें रखते हुए मिलने से इनकार कर दिया।

अजय माकन ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार विधायकों की ओर से व‍िधायक दल की बैठक में ल‍िए जाने वाले प्रस्‍ताव के लिए शर्तें रखने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन विधायकों का व‍िधायक दल की आध‍िकार‍िक बैठक में शामिल न होकर उसके समानांतर अन्य बैठक करना 'अनुशासनहीनता' है। माकन ने कहा कि विधायकों का एक समूह सशर्त प्रस्‍ताव पारित कराने पर जोर दे रहा था, जिसे उन्‍होंने स्वीकार नहीं किया। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात मुख्‍यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक की और फिर वहां से वे विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी से म‍िलने गए। 

समानांतर अनाधिकारिक बैठक बुलाए, यह अनुशासनहीनता है- माकन

इस बारे में पूछे जाने पर माकन ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि जब विधायक दल की कोई आधिकारिक बैठक बुलाई गई हो और यदि कोई उसी के समानांतर एक अनाधिकारिक बैठक बुलाए, तो यह प्रथमदृष्टया 'अनुशासनहीनता' है। माकन ने कहा कि आगे देखेंगे कि इस पर क्‍या कार्रवाई होती है।" उन्‍होंने कहा कि अभी यह जानकारी नहीं है कि कितने विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इन विधायकों के प्रतिनिधि के रूप में धारीवाल, मुख्‍य सचेतक महेश जोशी एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचर‍ियावास उनसे मिलने आए थे और उन्होंने कहा था कि व‍िधायक सशर्त प्रस्‍ताव पारित कराना चाहते हैं। 

कहते रहे कि हम एक-एक करके सबकी बात सुनने के लिए आए हैं- माकन

माकन ने कहा, "जो विधायक बैठक में नहीं आए, उन्हें हम लगातार कहते रहे कि हम एक-एक करके सबकी बात सुनने के लिए यहां आए हैं।" उन्होंने बताया कि उन्होंने विधायकों से कहा कि जो बात आप कहेंगे, वह हम दिल्‍ली जाकर बताएंगे। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने हमें सबसे अलग-अलग आमने-सामने बात करने के निर्देश द‍िए हैं।" माकन ने कहा, "संसदीय कार्यमंत्री शांत‍ि धारीवाल, मुख्‍य सचेतक महेश जोशी एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचर‍ियावास उनके प्रतिनिधियों के तौर पर हमारे पास आए और उन्‍होंने तीन शर्तें रखीं। सबसे पहले तो उन्‍होंने कहा कि यदि कांग्रेस अध्‍यक्ष को निर्णय लेने का अधिकार देने का प्रस्‍ताव पारित करना है, तो बेशक ऐसा किया जाए, लेकिन उस पर फैसला 19 अक्टूबर के बाद होना चाहिए।" 

Image Source : File PhotoMallikarjun Kharge And Ajay Makan

'गहलोत अपने ही प्रस्‍ताव पर खुद को ही अधिकार देते हैं, तो इससे बड़ा हितों का टकराव नहीं हो सकता' 

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा कि उन्होंने गहलोत समर्थक विधायकों से कहा कि गहलोत अगर यह प्रस्‍ताव पेश करते हैं क‍ि कांग्रेस अध्‍यक्ष पर सब निर्णय छोड़ दिए जाएं, तो इससे हितों का टकराव पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा, "चूंकि अब गहलोत खुद कह चुके हैं कि वह कांग्रेस अध्‍यक्ष का चुनाव लड़ेंगे, तो 19 अक्‍टूबर के बाद यदि वह खुद अध्‍यक्ष बन जाते हैं और अपने ही प्रस्‍ताव पर खुद को ही अधिकार देते हैं, तो इससे बड़ा हितों का टकराव नहीं हो सकता।" माकन ने कहा, "हमने गहलोत समर्थक विधायकों से कहा कि आप यह मत कर‍िए, लेकिन उन्‍होंने कहा कि आपको यह सार्वजनिक तौर पर कहना पड़ेगा और इसे प्रस्‍ताव का हि‍स्‍सा बनाना पड़ेगा क‍ि प्रस्‍ताव भले ही आज पारित हो जाए, लेकिन उसे लागू 19 अक्‍टूबर के बाद किया जाएगा।" 

तीसरी शर्त थी, सचिन पायलट या उनके समर्थकों में से किसी को सीएम नहीं बनाया जाना चाहिए- माकन

उन्होंने कहा, "हमने कहा कि हम विधायकों से सबसे एक-एक करके बात करेंगे, तो उन्‍होंने कहा कि नहीं हम समूहों में आएंगे। हमने कहा कि कांग्रेस की हमेशा से प्रथा रही है कि हम सबसे एक-एक करके बात करते हैं, ताकि व‍िधायक बिना किसी दबाव के अपनी बात कह सकें, तो उन्‍होंने कहा कि वे समूह में आकर अपनी बात कहेंगे और यह भी आपको सार्वजनिक तौर पर कहना होगा।" माकन ने कहा, "तीसरी बात उन्होंने यह कही कि जो 102 विधायक 2020 के राजनीतिक संकट में गहलोत के साथ खड़े थे, उनमें से ही किसी को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए, सचिन पायलट या उनके समर्थकों में से किसी को नहीं।" 

हमने गहलोत समर्थक विधायकों का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए- अजय माकन

उन्होंने कहा, "हमने गहलोत समर्थक विधायकों का इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए। अब मैं और खड़गे जी वापस दिल्‍ली जा रहे हैं और हम अपनी पूरी रिपोर्ट कांग्रेस अध्‍यक्ष को सौंपेंगे।" माकन ने उम्‍मीद जताई क‍ि पार्टी नेता विधायकों के साथ बातचीत कर आगे का रास्‍ता निकाल लेंगे। खड़गे और माकन के दिल्‍ली रवाना होने से पहले मुख्‍यमंत्री गहलोत व प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद सिंह डोटासरा ने खड़गे से मुलाकात की। खड़गे ने इस मुलाकात को 'श‍िष्‍टाचार भेंट' बताया। राजधानी जयपुर में यह सारा घटनाक्रम विधायक दल की बैठक में गहलोत का उत्तराधिकारी चुनने की संभावनाओं के बीच हुआ। इस स्थिति से मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष गहराने का संकेत मिल रहा है। गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, इसलिए उनका उत्तराधिकारी चुने जाने की चर्चा है।