राजस्थान के बीकानेर में दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद लोगों को देर शाम को राहत मिली। राजस्थान की मरू नगरी के नाम से विख्यात शहर बीकानेर में दिन भर पड़ी गर्मी और तेज तपन के बाद देर शाम को आए तूफान ने राहत प्रदान की। शाम को आसमान में धूल का बवंडर छा गया। देखते ही देखते पूरा आसमान धूल के गुब्बार में लिपट गया। तेज हवाओं के साथ आई आंधी ने घरों में धूल की परत बिछा दी। अंधड़ के बाद छिटपुट बारिश ने भी मौसम को सुहावना कर दिया।
मौसम विभाग ने पहले ही दी थी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हालांकि तेज हवाओं के साथ बारिश की पहले ही चेतावनी दे रखी थी, जिसके बाद आज दिनभर उमस ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया। उमस के चलते एसी व कूलर भी फेल हो गए। वहीं, शाम ढलते आंधी व बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। तेज गर्मी के बीच बिजली कटौती ने कोढ में खाज का काम किया।
अगले कुछ दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, सोमवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक डूंगरपुर में 3.5 मिलीमीटर तथा पिलानी-माउंट आबू में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि जयपुर तथा डबोक (उदयपुर) में बूंदाबांदी हुई। वहीं, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई।
ये भी पढ़ें- NEET UG Row: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे छात्र अब अपनी मांगों को लेकर संसद तक निकालेंगे मार्च, कर रहे हैं ये मांग
आखिर कितने पढ़े लिखे हैं हिटमैन रोहित शर्मा?