राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 8 माह की मासूम बच्ची अंधविश्वास के चुंगल में फंस गई है। यहां एक बच्ची को इलाज के नाम गर्म सलाखों से दाग दिया गया है। बता दें कि ये मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र का है। 8 माह की मासूम बच्ची को गंभीर हाल में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
होगी मामले की जांच
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती 8 माह की मासूम रीना फूल का वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है। वहीं, परिजन बच्ची को डाम (गर्म सलाखों से दागने) लगाने व लगवाने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस जांच व मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि मासूम को गर्म सलाखों से दागा गया है या नहीं।
पीएमओ ने दी जानकारी
भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र की रहने वाली 8 माह की बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके चलते परिजनों ने उनके गर्म सलाखों से डाम लगाया उन्होंने अंधविश्वास के चलते यह डाम लगाया। बच्ची की हालत गंभीर है, चिकित्सक उसको नियमित रूप से चेक करके जरूरी इलाज कर रहे हैं। वहीं, सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति के अध्यक्षता चंद्रकला ओझा सहित उनकी टीम के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे और बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए डॉक्टर से चर्चा की।
(रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी)
ये भी पढ़ें:
आत्महत्या ही नहीं, गायब भी हो रहे छात्र, कोटा में NEET की तैयारी कर रहा एक और स्टूडेंट लापता