राजस्थान के कुचामन जिले में सोमवार रात को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभावित परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मंगलवार को अस्पताल के बाहर धरना दिया और हाई लेवल जांच के साथ मुआवजे और परिजन के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। परिजनों की शिकायत के बाद कुचामन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
भरतपुर में चार लोगों की मौत
वहीं राजस्थान के भरतपुर जिले में एक और सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक दम्पति सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कैथवाड़ा इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी और फिर एक पेड़ से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात हुए इस हादसे में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, साली और ट्रक चालक की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान तारीफ, उसकी पत्नी नाजरीन, नाजरीन की बहन आफरीन (लगभग 12 वर्ष) और ट्रक चालक अनीश के रूप में हुई। तारीफ, उनकी पत्नी और आफरीन दोपहिया वाहन पर पास की जगह जा रहे थे तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भी टकराया और फिर एक पेड़ से जा टकराया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।