A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 480 नये मामले

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से चार और लोगों की मौत, 480 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नये मामले मंगलवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,26,506 हो गई है। वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,807 हो गई है।

4 COVID-19 deaths, 480 new cases in Rajasthan- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नये मामले मंगलवार को आये।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नये मामले मंगलवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,26,506 हो गई है। वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,807 हो गई है। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4,262 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 480 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,26,506 हो गई है जिसमें 4,262 रोगी उपचाराधीन है। नये मामलों में जयपुर में 97, जोधपुर में 52, कोटा में 49, उदयपुर में 48, अजमेर में 34, राजसमंद में 31, भीलवाड़ा में 22, बारां-डूंगरपुर में 16-16, बांसवाड़ा-झालावाड़ में 15-15, पाली में 13, प्रतापगढ़ में 11 नये संक्रमित शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 220 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,19,437 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में मंगलवार को जयपुर, दौसा, प्रतापगढ़, राजसमंद में एक-एक संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2,807 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 521, जोधपुर में 308, अजमेर में 223, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है। देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर और अधिक गिरावट के साथ 95.67 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मार्च तक 23,54,13,233 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 9,67,459 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी। 

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 199 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र तथा पंजाब के 58-58, केरल तथा छत्तीसगढ़ के 12-12 और कर्नाटक तथा तमिलनाडु के 10-10 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,60,166 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53,457, तमिलनाडु के 12,609, कर्नाटक के 12,444, दिल्ली के 10,963, पश्चिम बंगाल के 10,308, उत्तर प्रदेश के 8,759 और आंध्र प्रदेश के 7,191 लोग थे। 

ये भी पढ़ें