A
Hindi News राजस्थान राजस्थान चुनाव के लिए मैदान में कुल 1875 प्रत्याशी, जानें कैसा था 2018 का आंकड़ा

राजस्थान चुनाव के लिए मैदान में कुल 1875 प्रत्याशी, जानें कैसा था 2018 का आंकड़ा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन जमा करने और वापस लेने का समय पूरा हो गया है। ऐसे निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुल 1875 प्रत्याशी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 1875 प्रत्याशी।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 1875 प्रत्याशी।

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है। वहीं नामांकन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार अपने चुनावी भाग्य को आजमाएंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में 183 महिलाएं भी चुनाव लड़ रही हैं। वहीं पिछले बार के विधानसभा चुनाव में कुल 2365 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें 189 महिलाओं ने भी नामांकन किया था। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। वहीं नामांकन वापस लेने का समय भी पूरा हो चुका है।

2018 में थे कुल 2294 उम्मीदवार

निर्वाचन विभाग के अनुसार 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 490 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए। नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन गुरुवार तक ही था। ऐसे अब जिन भी प्रत्याशियों ने नामांकन वापस नहीं लिया है वह चुनाव में हिस्सा लेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में नामांकन वापसी के बाद कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनमें 1692 पुरुष और 183 महिला उम्मीदवार हैं। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 2018 में संपन्न पिछले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2294 उम्मीदवार थे। इसमें 2105 पुरुष उम्मीदवार एवं 189 महिला उम्मीदवार थीं। 

2365 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

यहां बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। छह नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 25 नंवबर को होगा। वहीं तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी। मतगणना होने के बाद तय होगा कि राजस्थान में कौन किसपर भारी है और किसकी सरकार बनती है। बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। वहीं अन्य छोटे दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

(इनपुट: भाषा)

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan Assembly Elections 'तुष्टीकरण की राजनीति ने राजस्थान की संस्कृति और गौरव को खतरे में डाला', कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

"राजस्थान में 60% मुस्लिम बच्चे एनीमिया से पीड़ित", CM गहलोत पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी