पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने अपनी जान बचाने वाले दो पुलिस अधिकारियों को गुरुवार को गले लगाया। उन्होंने इस बारे में एक भावुक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सुखबीर बादल ने सोशल मीडिया मंच X पर सहायक उपनिरीक्षक (ASI) जसबीर सिंह और हीरा सिंह की तस्वीरें पोस्ट कीं जो उनकी सुरक्षा में शामिल हैं।
'किसी की जान बचाने के लिए...'
बादल ने पोस्ट में लिखा, "किसी की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना कोई आसान बात नहीं है। एएसआई जसबीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह दोनों ही प्रकाश सिंह जी बादल के समय से हमारे परिवार का हिस्सा रहे हैं। बादल ने कहा, "मेरा परिवार और मैं कल उनके द्वारा दिखाए गए साहस का ऋण नहीं चुका सकते। भगवान उन्हें लंबी आयु, अच्छा स्वास्थ्य और सभी खुशियां दें।"
सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने हमलावर को किया काबू
स्वर्ण मंदिर में अपने प्रायश्चित के दूसरे दिन बुधवार को सुखबीर बादल तब बाल-बाल बच गए, जब पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी नारायण सिंह चौरा ने उन पर नजदीक से गोली चलाई। बादल बच गए क्योंकि वहां सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया, जिससे उसका निशाना चूक गया। गोली बादल के बजाय पीछे दीवार में लगी। गुरुवार को पुलिस ने तख्त केशगढ साहिब में बादल के पहुंचने से पहले व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें-
‘मैंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया कि…’, सुखबीर बादल पर हमले को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला
सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला, कौन है आतंकी नारायण चौरा? पाकिस्तान से जुड़े हैं तार