पंजाब के पटियाला से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार कुछ युवाओं ने अपना वाहन कई किलोमीटर तक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ चलाकर जमकर उत्पात मचाया। सफेद रंग की हुंडई एक्सेंट कार में तीन से चार युवक सवार थे। वाहन पर हरियाणा में पंजीकृत नंबर प्लेट लगी थी। कार को तेज स्पीड और लापरवाही से चलाने से संबंधित ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पटियाला में पुलिस के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि हरियाणा पंजीकरण संख्या वाली एक कार सड़कों पर बहुत तेज गति और लापरवाही के साथ चलाई जा रही है। कार ने रोकने का प्रयास करने वाले कुछ लोगों को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, कई जगहों पर वाहन की वजह से दुर्घटनाएं हुईं।'' उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि युवक नशे में थे या नहीं।
कई लोगों को मारी टक्कर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार ने कई लोगों को टक्कर मारी, हालांकि किसी के हताहत होने या फिर घायल होने की खबर नहीं है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने दोपहिया वाहनों से गाड़ी का पीछा करते हुए कार का वीडियो भी बनाया। प्रत्यक्षदर्शी की पहचान सिमरन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, ''चालक लापरवाही से कार चला रहा था। मैंने कई लोगों को चेतावनी भी दी कि वे भागकर खुद को बचाएं, क्योंकि कार रास्ते में आने वाली हर चीज को टक्कर मार रही थी।''
खंभे से टकराकर रुकी कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ने लाल बत्ती पर एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और गलत दिशा से पुल के नजदीक जा पहुंची, क्योंकि चालक रुकने के बजाय अपनी गति बढ़ाता रहा। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, कार एक खंभे से टकराकर आखिरकार रुक गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, पकड़े जाने से पहले एक युवक भाग गया।
ये भी पढ़ें-