चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में वांछित एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान मुकुल मिश्रा के रूप में हुई है, जिसने बग्गा की हत्या में हथियार खरीदने के लिए बैंक लेनदेन में कथित तौर पर मदद की थी। पुलिस ने चार महीने पहले दो हमलावरों मंदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ रिक्का को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। पुलिस ने मंदीप और सुरिंदर के पास से दो प्वाइंट 32 बोर पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटर भी बरामद किया था।
दुकान पर गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की नांगल इकाई के अध्यक्ष विकास बग्गा की 13 अप्रैल को रूपनगर जिले के नांगल कस्बे में स्कूटर सवार दो अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) इस मामले की जांच कर रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी और गिरफ्तार आरोपियों के वित्तीय लेन-देन के सुरागों के आधार पर लुधियाना पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ और लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।
यूपी का रहने वाला है आरोपी
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले आरोपी मुकुल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि मुकुल मिश्रा ने विकास बग्गा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की खरीद के लिए अपने बैंक खाते से भुगतान किया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में उत्तर प्रदेश के दो और संदिग्धों की पहचान की है, जिनमें हथियार खरीदने वाला व्यक्ति भी शामिल है। उन्होंने बताया कि मिश्रा लुधियाना में दर्ज एक अन्य मामले में भी वांछित था। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
600 के जूते का दो दिन में उखड़ गया सोल, शख्स ने 11 साल तक केस लड़कर हासिल की जीत; दुकानदार को चुकानी पड़ी इतनी रकम
लव मैरिज का बदला गैंगरेप से लिया, चार आरोपियों ने युवक की बहन के साथ किया गंदा काम; तीन माह बाद हुआ खुलासा