पंजाब नगर निगम चुनाव रिजल्ट: अमृतसर में कांग्रेस, पटियाला में AAP जीती, जानें भाजपा का हाल
पंजाब में पांच नगर निकायों में शनिवार को वोट डाले गए। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा ने किन किन सीटों पर जीत दर्ज की, कहां कहां किसे मिली हार, देखें पूरा रिजल्ट....
पंजाब के 5 नगर निगमों में कौन बनेगा मेयर इसके लिए शनिवार को वोटिंग हुई। मतदान के बाद कल ही नतीजे भी घोषित किए गए। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिली।पटियाला में जहां आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की तो वहीं अमृतसर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस तरह से पटियाला में आप का तो अमृतसर में कांग्रेस का मेयर बनेगा। इस चुनाव में फगवाड़ा में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
नेताओं की पत्नियों को मिली हार
लुधियाना में बहुमत का आंकड़ा 48 है और यहां 41 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। लुधियाना में कांग्रेस की बात करें तो यहां के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु हार गईं, उन्हें आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत बब्बर ने हरा दिया। वहीं, वार्ड नंबर-77 में भाजपा उम्मीदवार पूनम रतड़ा ने विधायक अशोक पराशर पप्पी की पत्नी मीनू पराशर को हरा दिया। वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी भी चुनाव हार गईं हैं।
जालंधर में आप का बनेगा मेयर
जालंधर में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है और यहां आप का मेयर बनना तय हो गया है। जालंधर में कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी चुनाव हार गई हैं। यहां 48 नंबर वार्ड में निर्दलीय शिवनाथ शिब्बू मात्र एक वोट से हार गए। आम आदमी पार्टी से टिकट नहीं मिलने से आजाद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे। वहीं आम आदमी पार्टी के हरजिंदर सिंह को जीत मिली है।
अमृतसर में पिता और बेटी जीते
अमृतसर में पिता और कांग्रेस के उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 से राज कंवल लक्की और वार्ड नंबर 9 से उनकी बेटी डॉक्टर शोभित कौर ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के उम्मीदवार पिता और बेटी की जीत से समर्थकों में उत्साह देखा गया और उन्होंने जश्न मनाया।
किसे कहां से मिली जीत
फगवाड़ा: 12 पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को 22, भाजपा को 5, अकाली दल को 2, बसपा 1 और निर्दलीयों को 3 वार्डों में जीत मिली है।
लुधियाना: कांग्रेस को 30, आम आदमी पार्टी को 41, भाजपा को 19, अकाली दल को 2 और 3 वार्डों में आजाद उम्मीदवार जीते हैं।
पटियाला: आम आदमी पार्टी को 45 सीटें, भाजपा को 4, कांग्रेस और अकाली दल को 2-2 वार्डों में जीत मिली है। बता दें कि पटियाला के 7 वार्डों में चुनाव नहीं हुए।
अमृतसर: कांग्रेस को 43, AAP को 24, भाजपा को 9 और अकाली दल को 4 सीटों पर जीत मिली। 5 पर आजाद उम्मीदवार जीते।
जालंधर: आम आदमी पार्टी को 38, कांग्रेस को 25, भाजपा को 19, बसपा को 1 और निर्दलीयों ने 2 वार्डों में जीत दर्ज की है।