A
Hindi News पंजाब Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। ऐसे में सभी पार्टियों ने आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है। यहां जानें पंजाब में कब होंगे लोकसभा चुनाव...

पंजाब लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हुई।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पंजाब लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हुई।

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, आखिरी चरण का मतदान 01 जून को होगा।

पंजाब में कब होंगे चुनाव? 

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीट हैं और यहां चुनाव एक ही चरण में मतदान संपन्न कराएगा। यहां अंतिम यानि 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसके साथ ही यहां मतगणना 4 जून को ही होगी। बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 26 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।  

इन 13 सीटों पर 1 जून को सातवें चरण में मतदान-

  1. गुरदासपुर
  2. अमृतसर
  3. खडूर साहिब
  4. जालंधर
  5. होशियारपुर
  6. आनंदपुर साहिब
  7. लुधियाना
  8. फतेहगढ़ साहिब
  9. फरीदकोट
  10. फिरोजपुर
  11. बठिंडा
  12. संगरूर
  13. पटियाला

48 हजार से ज्यादा ट्रांसजेंडर लेंगे मतदान में हिस्सा

लोकसभा चुनाव के इस उत्सव में 18 साल के युवा से लेकर 100 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग मतदाता हिस्सा लेते हैं। चुनाव आयोग ने इसी बारे में एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार मतदान में 21 करोड़ से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही 88.4 लाख से ज्यादा दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। वहीं 82 लाख से ज्यादा ऐसे लोग भी हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ऊपर हो चुकी है। वहीं 2.18 लाख ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर हो चुकी है। वहीं इस बार मतदान में 48 हजार से ज्यादा ट्रांसजेंडर भी हिस्सा लेंगे।