A
Hindi News पंजाब पंजाब उपचुनाव: 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, सियासी मैदान में कौन? जानिए

पंजाब उपचुनाव: 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, सियासी मैदान में कौन? जानिए

पंजाब उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों; कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों शामिल हैं।

punjab by election- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पंजाब उपचुनाव में जीत की खातिर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं।

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) लोकसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रयासरत है वहीं कांग्रेस और भाजपा भी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार को होने वाले उपचुनाव में जीत की खातिर पूरी ताकत लगा रही हैं। चार विधानसभा क्षेत्रों- गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में मतदान 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए थे।

तीन महिलाओं समेत 45 उम्मीदवार मैदान में

चार विधानसभा क्षेत्रों में से गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर पहले कांग्रेस का कब्जा था और बरनाला सीट से आप विधायक प्रतिनिधित्व कर रहे थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उपचुनाव के लिए तीन महिलाओं सहित 45 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 831 मतदान केंद्रों पर 6.96 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पंजाब पुलिस के 6,400 से अधिक जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं।

इन VIP उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

उपचुनाव में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों; कांग्रेस की अमृता वडिंग, जतिंदर कौर और आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों तथा डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

'यह बहुत अजीब है', पंजाब में 3,000 सरपंचों के निर्विरोध चुने जाने पर बोला सुप्रीम कोर्ट

अब तक स्वीकार नहीं हुआ सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा, फीडबैक और मीटिंग के बाद वर्किंग कमेटी लेगी फैसला