A
Hindi News पंजाब पंजाब: बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, 3 किलो हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद

पंजाब: बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, 3 किलो हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद

इस बीच सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ ने 3 किलो हेरोइन, चीन निर्मित पिस्टल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है।

हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद- India TV Hindi Image Source : एएनआई हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद

फिरोजपुर : पाकिस्तान की सीमा से लगे फिरोजपुर सेक्टर में ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। इस बीच सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ ने 3 किलो हेरोइन, चीन निर्मित पिस्टल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। 

राज्य के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा चौकी 'एमडब्ल्यू उत्तर' के इलाके में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन की ओर जवानों ने गोलियां चलाई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल के कर्मियों ने बाद में इलाके में तलाश अभियान चलाया और ड्रोन से गिराए गई करीब तीन किलोग्राम हेरोइन, एक चीनी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक मैगजीन बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रोन अभी तक नहीं मिला है। 

गुरदासपुर में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया

इससे पहले कल  गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद यह पड़ोसी देश लौट गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर गुरदासपुर में आदिया सीमा चौकी के समीप ड्रोन दिखाई दिया और बल के जवानों द्वारा गोलियां चलाये जाने के बाद यह मानव रहित यान पाकिस्तान लौट गया। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 16 गोलियां चलाईं और रोशनी पैदा करने वाले एक बम का भी उपयोग किया। 

ये भी पढ़ें

तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 21 हजार के पार, WHO महासचिव टेड्रोस सीरिया रवाना
पीएम मोदी आज मुंबई को एक साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी ट्रेनें