A
Hindi News पंजाब पंजाब के बठिंडा में अनूठी पहल, बिना शराब और डीजे शादी करने पर 21 हजार रुपये देने की घोषणा

पंजाब के बठिंडा में अनूठी पहल, बिना शराब और डीजे शादी करने पर 21 हजार रुपये देने की घोषणा

बल्लो गांव की कुल आबादी करीब पांच हजार है। गांव की सरपंच ने कहा कि हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने विवाह समारोह में शराब नहीं परोसने और डीजे से दूर रहने वाले परिवारों को 21,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि यह निर्णय ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची और शराबखोरी से रोकने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते किया गया है।

इस पहल का उद्देश्य फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाना, शराब के सेवन को कम करना और समारोहों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल को बढ़ावा देना है। पंचायत के सदस्यों ने सामाजिक आयोजनों में अत्यधिक खर्च और उच्च-डेसिबल संगीत के कारण होने वाली गड़बड़ी पर बढ़ती चिंताओं को उजागर किया।

फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहन

सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में विवाह समारोह के दौरान जहां शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, वहां झगड़े शुरू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजाने से छात्रों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न होती है। कौर ने कहा, ‘‘हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोह में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे। बल्लो गांव की कुल आबादी करीब पांच हजार है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

6 ट्रे अंडे के पैसे दिए बिना ही भाग गया ग्राहक! दुकानदार ने वायरल कर दिया CCTV फुटेज, वापस आकर किया पूरा पेमेंट

Delhi: सैलरी नहीं बढ़ाई तो कर्मचारी ने लगाई तरकीब, हुआ कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने