A
Hindi News पंजाब पंजाब के राज्यपाल का चैलेंज- एक भी घटना बताएं जहां मैंने सरकार के कामकाज में दखल दिया हो

पंजाब के राज्यपाल का चैलेंज- एक भी घटना बताएं जहां मैंने सरकार के कामकाज में दखल दिया हो

पंजाब के राज्यपाल ने कहा, जो भी संविधान का उल्लंघन करता है भले ही वह सरकार क्यों न हो, तो राज्यपाल के रूप में मुझे संविधान की रक्षा करनी होगी।

Punjab Governor Banwarilal Purohit with Chief Minister Bhagwant Mann- India TV Hindi Image Source : PTI बनवारीलाल पुरोहित और भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने गुरुवार को चुनौती दी कि कोई भी एक घटना बताए जहां उन्होंने राज्य सरकार के कामकाज में दखल दिया हो। उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब ‘आप’ सरकार और राज भवन के बीच पिछले महीने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव चल रहा है।

पुरोहित ने जालंधर में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं चुनौती शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं... एक भी घटना बताएं जहां मैंने सरकार के कामकाज में दखल दिया हो। मैंने कभी अपने अधिकार का उल्लंघन नहीं किया और न ही करूंगा।’’ उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान कहा, ‘‘लेकिन जो भी संविधान का उल्लंघन करता है भले ही वह सरकार क्यों न हो, तो राज्यपाल के रूप में मुझे संविधान की रक्षा करनी होगी।’’

राज्यपाल से जब जून में दो दिवसीय सत्र के दौरान पारित चार विधेयकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सत्र यदि अवैध है तो उसमें जो काम किया वो तो रह नहीं सकता न वैध।’’

यह भी पढ़ें-