भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने मार गिराया
पंजाब सीमा में पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही हैं, लेकिन BSF की चौकसी और सतर्कता घुसपैठियों पर भारी पड़ रही है।
पठानकोट: स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले पंजाब में सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया। BSF ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवानों ने पठानकोट के सिंबल सकोल गांव के निकट देर रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती देखीं।
BSF के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए से रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और उसने आगे बढ़ना जारी रखा। उन्होंने बताया कि बलों ने खतरे को भांपकर गोलीबारी की, जिसमें घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले 11 अगस्त को बीएसएफ की कार्रवाई में तरन तारन जिले में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था।
बीते हफ्ते भी हुई थी घटना
पंजाब के तरनतारन में बीते हफ्ते भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था। BSF ने कस्बा खालडा के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। वहीं, एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को कुछ महीने पहले सीमा के पास गिरफ्तार भी किया गया था।
ड्रग्स तस्करी की कोशिश
पाकिस्तान की ओर से लंबे समय से घुसपैठ और ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है। साल 2022 में ही BSF ने पंजाब से लगी पाकिस्तानी सीमा पर 22 ड्रोन्स को पकड़ा था। 2022 में BSF ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए करीब 316 किलो ड्रग्स को कब्जे में लिया है। हर साल कई पाकिस्तानी घुसपैठ करने की कोशिश में मारे भी जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
'पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें प्रियंका गांधी', जानिए और क्या बोले संजय राउत
योगी समेत कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर 'X' पर बदली डीपी, तो फुर्र से उड़ गया ब्लू टिक