Hindi Newsपंजाबपंजाब: गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
पंजाब: गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आमिर रजा निवासी जिला सियालकोट, पाकिस्तान बताया। आगे की पूछताछ जारी है। बीएसएफ के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है, जो उसने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
Published : Mar 09, 2023 19:49 IST, Updated : Mar 09, 2023, 20:22:03 IST
चंडीगढ़: पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है, जो बीओपी निक्का के क्षेत्र में सीमा बाड़ से आगे आ गया था। शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आमिर रजा निवासी जिला सियालकोट, पाकिस्तान बताया। आगे की पूछताछ जारी है। ये घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र के अंदर तक घुस आया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के लिए कई बार कोशिश की जाती है लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी की वजह से पाकिस्तान हर बार मुंह की खाता है। सीमा पर भारतीय जवान पूरी तरह अलर्ट रहते हैं। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है।