A
Hindi News पंजाब आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA ने कसा शिकंजा, पंजाब में 4 ठिकानों पर छापेमारी

आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA ने कसा शिकंजा, पंजाब में 4 ठिकानों पर छापेमारी

छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों समेत विभिन्न सामग्री जब्त की गई, जिनकी जांच की जा रही है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि मामला पन्नू द्वारा एसएफजे के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कथित तौर पर रची गई साजिश से संबंधित है।

Gurpatwant Singh Pannu- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO गुरपतवंत सिंह पन्नू

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उससे संबद्ध प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े आतंकी षड्यंत्र मामले की जांच के तहत शुक्रवार को पंजाब में चार स्थानों पर तलाशी ली। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए के दलों ने मोगा में एक स्थान पर, बठिंडा में दो स्थानों और मोहाली में एक स्थान पर मामले के संदिग्धों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। 

बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों समेत विभिन्न सामग्री जब्त की गई, जिनकी जांच की जा रही है। एनआईए के बयान में कहा गया है कि मामला पन्नू द्वारा एसएफजे के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कथित तौर पर रची गई साजिश से संबंधित है। एनआईए ने शुक्रवार को एसएफजे के नेता गुरुपतवंत सिंह पन्नू द्वारा आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों और हिंसा को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले में पंजाब में चार स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने एअर इंडिया के यात्रियों को धमकाने वाले वीडियो संदेश जारी करने के लिए 17 नवंबर, 2023 को पन्नू और एसएफजे के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

भारत सरकार से हर्जाना मांग रहा पन्नू

कट्टरपंथी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख पन्नू ने अमेरिका की संघीय जिला अदालत में दीवानी मुकदमा दायर कर पिछले वर्ष अमेरिकी धरती पर उसकी हत्या के कथित असफल प्रयास के लिए हर्जाना मांगा है। पिछले वर्ष नवंबर में, अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क में पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था। भारत में आतंकवाद के आरोपों में वांछित पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। पन्नू द्वारा दायर दीवानी मुकदमे को लेकर प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे ‘‘अनुचित’’ और ‘‘निराधार’’ बताया। मिस्री ने कहा, ‘‘जैसा कि हमने पहले कहा है, ये पूरी तरह से अनुचित और निराधार आरोप हैं। अब जब यह विशेष मामला दर्ज हो गया है, तो इस स्थिति के बारे में हमारे विचार नहीं बदलेंगे।’’ (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

तस्करों के साथ सांठगांठ कर नशे का कारोबार कर रहा था DSP, अब होगी ANTF की कार्रवाई

पंजाब के बठिंडा में गद्दे बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, 3 कर्मचारियों की जलकर मौत