A
Hindi News पंजाब चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में NIA ने कई राज्यों में की छापेमारी, तलाशी अभियान के दौरान मिले ये सामान

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में NIA ने कई राज्यों में की छापेमारी, तलाशी अभियान के दौरान मिले ये सामान

चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में एनआईए ने कई राज्यों में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण समेत दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।

NIA conducted raids in several states in the Chandigarh grenade attack case- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO फाइल फोटो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने चंडीगढ़ में ग्रेनेड से किए गए हमले के मामले में बुधवार को कई राज्यों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए ने इसे लेकर कहा कि अमेरिका स्थित आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन से जुड़े संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा तऔर फिरोजपुर में छापेमारी की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में और चंडीगढ़ में छापेमारी अभियान चलाया गया। 

एनआईए की छापेमारी

बयान में कहा गया है, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज आदि जब्त किए गए।’’ एजेंसी ने पिछले साल 9 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले से संबंधित मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और आरोपियों रोहन मसीह तथा विशाल मसीह को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी। एजेंसी के बयान में कहा गया है, ‘‘इस मामले में एनआईए की अब तक जांच में पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन द्वारा एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पर हमला करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।’’

3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर

उसने कहा कि दोनों आतंकवादी बीकेआई से जुड़े हैं। बयान के अनुसार दोनों आतंकवादियों ने हमले को अंजाम देने के लिए एक ‘मॉड्यूल’ को धन, हथियार और अन्य सहायता प्रदान की थी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। बता दें कि इससे पहले गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों आतंकियों को मारने के बाद उनके पास से दो एके 47 राइफळ और 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद की थी।