A
Hindi News पंजाब पंजाब में कई शहरों में NIA की छापेमारी, मानसा में अर्श डल्ला के गुर्गे के घर पर भी रेड

पंजाब में कई शहरों में NIA की छापेमारी, मानसा में अर्श डल्ला के गुर्गे के घर पर भी रेड

एनआईए ने आज गैंगस्टर-आतंकवादी सांठगांठ मामले में पंजाब में आठ और हरियाणा में एक स्थान पर तलाशी ले रही है।

पंजाब में कई शहरों में NIA की छापेमारी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पंजाब में कई शहरों में NIA की छापेमारी

चंडीगढ़ः गैंगस्टर-आतंकवादी सांठगांठ मामले में एनआईए ने बुधवार को सुबह-सबह ही पंजाब के आठ जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मानसा जिलों में छापेमारी कर रही हैं। एनआईए जगह-जगह छापेमारी नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कर रही है। 

 अर्श डल्ला के गुर्गे के घर पर भी रेड

एनआईए ने श्री मुक्तसर साहिब में अमनदीन नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है, जो फिलहाल नाभा जेल में बंद है। अमन के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मानसा में भी एनआईए ने छापेमारी की है। मानसा में विशाल सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। विशाल सिंह जेल में बंद है। विशाल को अर्श डल्ला का गुर्गा माना जाता है। 

जानकारी के अनुसार,मोगा के रेगर बस्ती में भी छापेमारी चल रही है। एनआईए एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। वहीं, मानसा में विशाल सिंह और मेहशी बॉक्सर के घर पर भी छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विशाल के संबंध अर्श डल्ला से है तो महेशी नशा तस्करी में लिप्त है। बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लो के ठिकानों पर भी रेड की है। 

दिल्ली में गिरफ्तार किया गया आरोपी

इससे पहले एनआईए ने मंगलवार को मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड मामले में एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के साथ एक बड़ी सफलता हासिल की, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सहयोग से पकड़ा गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बयान में कहा कि कामरान हैदर की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एनआईए ने कहा कि एनआईए ने विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल तस्करों और दलालों के एक सुसंगठित नेटवर्क से संबंधित मामले में अक्टूबर में हैदर और चार अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। चार सह आरोपियों की पहचान मंजूर आलम उर्फ ​​​​गुड्डू, साहिल, आशीष उर्फ ​​अखिल और पवन यादव उर्फ ​​अफजल उर्फ ​​अफरोज के रूप में हुई।