A
Hindi News पंजाब 6 ट्रे अंडे के पैसे दिए बिना ही भाग गया ग्राहक! दुकानदार ने वायरल कर दिया CCTV फुटेज, वापस आकर किया पूरा पेमेंट

6 ट्रे अंडे के पैसे दिए बिना ही भाग गया ग्राहक! दुकानदार ने वायरल कर दिया CCTV फुटेज, वापस आकर किया पूरा पेमेंट

ग्राहक का कहना है कि पहले पेमेंट हो गया था, लेकिन बाद में पैसे उसके खाते में वापस आ गए। इसके बाद दुकान पर पहुंचा और पूरा पेमेंट किया। वहीं, दुकानदार का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद ग्राहक वापस आया।

Punjab Egg crate- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ग्राहक ने अगले दिन दुकान आकर पूरा पेमेंट किया

पंजाब के मुक्तसर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक ग्राहक पहले तो पैसे दिए बिना भाग गया, लेकिन बाद में उसने दुकान पर आकर पूरे पैसे दिए और पूरी घटना पर सफाई भी दी। इस घटना के दो वीडियो भी सामने आए हैं। पहला वीडियो सीसीटीवी कैमरे का है, जिसमें दुकानदार और ग्राहक दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छह ट्रे अंडे खरीदने के बाद ग्राहक बिना पेमेंट किए चला जाता है। वहीं, दूसरे वीडियो में ग्राहक पूरे घटनाक्रम पर सफाई देता दिखाई दे रहा है।

मामला भलाईआणा गांव का है। यहां अंडे की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार से अंडे की छह ट्रे खरीदने के बाद ग्राहक बिना रुपये दिए ही भाग गया। दुकानदार के पास कार चालक आया और छह अंडे की ट्रे लेकर बिना पेमेंट किए ही कार लेकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद व्यक्ति अगले दिन दुकान पर दुकानदार को 2100 रुपये पेमेंट दे गया।

क्या है पूरा मामला?

गिदड़बाहा के मुक्तसर-बठिंडा मुख्य मार्ग पर भलाईआणा गांव में एक व्यक्ति अंडों की स्टॉल लगाकर बैठा था। रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक कार में सवार होकर दो लोग उसके स्टॉल पर आए। कार से उतर एक व्यक्ति ने दुकानदार से छह ट्रे अंडे मांगे। अंडों की ट्रे को गाड़ी में रखवाने के बाद वह व्यक्ति भी गाड़ी में बैठ गया। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अंडे की ट्रे अपने पास रखवाई और पूछा कि कितने पैसे हो गए। इसके साथ ही पेमेंट के क्यूआरकोड भी मांगा। हालांकि, काफी समय तक पेमेंट नहीं हुआ तो उसने दूसरा क्यूआरकोड मांगा। दुकानदार पीछे मुड़कर क्यूआर कोड उठाकर कार की ओर बढ़ा तो कार सवार फरार हो गए।

अगले दिन आकर किया पेमेंट

कार सवारों के फरार होन के बाद ड्राइवर ने अपने करीबियों को फोन लगाया और बताया कि एक ग्राहक छह ट्रे अंडे लेकर भाग गया है। इसके बाद उसने पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में ग्राहक की आवाज भी सुनाई दे रही थी और उसका चेहरा भी साफ दिख रहा था। वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद सोमवार को ग्राहक दुकानदार के पास आया और 2100 रुपये का पेमेंट किया। इसके साथ ही सफाई देते हुए कहा कि उसने ऑनलाइन पेमेंट की थी, जो फेल हो गई। इसी वजह से वह दोबारा पेमेंट करने आया है।