A
Hindi News पंजाब पंजाब में कल 5 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार करेंगे मतदान, 5694 पोलिंग बूथ संवेदनशील

पंजाब में कल 5 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार करेंगे मतदान, 5694 पोलिंग बूथ संवेदनशील

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 5,694 की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गयी है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE-ANI सांकेतिक तस्वीर

चंडीगढ़ः पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर एक जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर केंद्रीय बलों के जवानों सहित करीब 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में मतदान के लिए 1.20 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य की 13 लोकसभा सीट पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

2019 के मुकाबले इस बार 7 लाख मतदाता ज्यादा करेंगे मतदान

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुल 2,14,61,739 मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,726 पुरुष, 1,01,74,240 महिलाएं और 773 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की कुल संख्या के मुकाबले इस बार सात लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे।

 5,38,715 मतदाता पहली बार करेंगे वोट

एक अधिकारी ने बताया कि 5,38,715 मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाले चुनाव के लिए 70 फीसदी से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा गया है। पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव में 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राष्ट्रीय औसत से कम था। उन्होंने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर कहा कि राज्य पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और होमगार्ड सहित लगभग 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

मतदान केंद्र पर मिलेगी ये सुविधा

अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, छाया के लिए तिरपाल, छबील (मीठा पानी) और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बिजली, फर्नीचर, रैंप और शौचालय सहित जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 12,843 मतदाता पहले ही इस सुविधा का लाभ उठाकर मतदान कर चुके हैं उन्होंने कहा कि राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1.90 लाख मतदाता और 1.50 लाख दिव्यांग मतदाता हैं।

इनपुट-भाषा