A
Hindi News पंजाब जालंधर में 2.5 करोड़ की विदेशी करेंसी ले जा रहा शख्स गिरफ्तार, कोई सबूत नहीं दिखा पाया आरोपी

जालंधर में 2.5 करोड़ की विदेशी करेंसी ले जा रहा शख्स गिरफ्तार, कोई सबूत नहीं दिखा पाया आरोपी

जांच में पता चला है कि कार होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ ​​गांधी के नाम पर है। कार चालक के पास बरामद नकदी के कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं। गिरफ्तारी के दौरान कार चालक और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद भी हुआ।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने एक क्रेटा कार से करीब 2.5 करोड़ की विदेशी करेंसी बरामद की है। चेकिंग के दौरान कार नंबर पीबी07 सीडी 5821 की तलाशी ली गई। देर रात पंजाब पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की। पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई।

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद पुलिस कार चालक को थाने ले आई। जांच में पता चला है कि कार होशियारपुर निवासी पुनीत सूद उर्फ ​​गांधी के नाम पर है। कार चालक के पास बरामद नकदी के कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं। गिरफ्तारी के दौरान कार चालक और पुलिस अधिकारी के बीच विवाद भी हुआ।

दिल्ली में भी 10 करोड़ रुपये कैश साथ पकड़ा गया था

पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक इससे पहले भी दिल्ली में 10 करोड़ रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया था। पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा कर सकती है।

जानकारी के अनुसार, व्यक्ति से बरामद विदेशी मुद्रा का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और मामला अभी एजेंसियों को नहीं भेजा गया है। (IANS इनपुट्स के साथ)