A
Hindi News पंजाब पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब का कहर, मरनेवालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब का कहर, मरनेवालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

Illicit liquor- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

संगरूर : पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब ने कई घरों को तबाह कर दिया है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। गुज्जरा , उपली , डंडोली में 11 लोगों की मौत हुई जबकि सुनाम में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था गुरिंदर ढिल्लों आईपीएस की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी, जिसमें डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण भुल्लर आईपीएस, एसएसपी संगरूर सरताज चहल आईपीएस और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे शामिल हैं, जांच की निगरानी करेंगे।

उधर, संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. कृपाल सिंह ने बताया कि बुधवार से अब तक हमारे पास 40 मरीज आए हैं। 40 में से 20 मरीजों की जान चली गई है। बाकी 20 में से 11 को पटियाला के राजिंदर अस्पताल में रेफर किया गया है। 6 लोगों को संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मरीज डॉक्टर से सलाह लिए बिना चले गए हैं।

(रिपोर्ट-प्रवीण ऋषि)