IAS officers transfer : पंजाब सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जालंधर के डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार अब जालंधर के नए डिविजनल कमिश्नर होंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्त आयुक्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायत आलोक शेखऱ को अतिरिक्त मुख्य सचिव, जेल बनाया गया है। वे कुमार राहुल की जगह लेंगे। कुमार राहुल को प्रशासनिक सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तौर पर पोस्टिंग मिली है।
अजय शर्मा विभाग के प्रधान सचिव
तेजवीर सिंह (1994 बैच के आईएएस अधिकारी) को अतिरक्त मुख्य सचिव, लोकल गवर्नमेंट बनाया गया है। अजय शर्मा (1994 बैच) को पर्यटन और सांस्कृतिक मामले का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है
राहुल तिवारी विज्ञान, तकनीकी विभाग संभालेंगे
राहुल तिवारी (2000 बैच) को विज्ञान, तकनीकी और पर्यावरण विभाग में प्रशासनिक सचिव बनाया गया है। वे हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के प्रशासनिक सचिव का भी दायित्व संभालेंगे।
दिलराज सिंह को मिला ग्रामीण विकास विभाग
दिलराज सिंह (2005 बैच) को ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग में प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। अमित ढाका (2006 बैच) को योजना विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है। वे एमजीएसआईपीए का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। ये नियुक्तियां प्रशासनिक आधार पर की गई हैं और तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।