A
Hindi News पंजाब लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में DSP के खिलाफ एक्शन, पंजाब सरकार ने किया बर्खास्त

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में DSP के खिलाफ एक्शन, पंजाब सरकार ने किया बर्खास्त

एक निजी चैनल को इंटरव्यू की सुविधा देने के मामले में डीएसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पंजाब सरकार ने डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है।

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कराने के मामले में डीएसपी को पंजाब सरकार ने बर्खास्त किया।- India TV Hindi Image Source : FILE लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कराने के मामले में डीएसपी को पंजाब सरकार ने बर्खास्त किया।

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने पुलिस हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू कराने के मामले में एक्शन लिया है। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के लिए रिकॉर्डिंग की सुविधा देने के आरोप में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। ये कार्रवाई गुरुवार को की गई। बर्खास्तगी का आदेश गृह विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने जारी किया। सरकार ने डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-311 के तहत हासिल शक्तियों का इस्तेमाल किया। बता दें कि मार्च 2023 में एक निजी समाचार चैनल ने बिश्नोई के दो साक्षात्कार प्रसारित किए थे। 

SIT ने की जांच

वहीं बर्खास्तगी आदेश के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) ने निष्कर्ष निकाला कि पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी संधू ने एक टीवी चैनल को उस समय बिश्नोई के साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान की, जब वह सीआईए, खरड़ की हिरासत में था। लॉरेंस बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े मामले में आरोपी है। 

सात पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित

इससे पहले अक्टूबर में लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के सिलसिले में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया था। एसआईटी ने इन सातों कर्मियों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। पंजाब के गृह सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीएसपी गुरशेर सिंह संधू, डीएसपी समर वनीत, उपनिरीक्षक रीना (सीआईए खरड़), उपनिरीक्षक जगतपाल जांगू, उपनिरीक्षक शगनजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुख्तियार सिंह और हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है, ‘‘मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उपरोक्त सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

बड़ी बेटी से ज्यादा प्यार करती थी मां, तो छोटी ने चाकू घोंपकर की हत्या; फिर खुद पहुंची पुलिस स्टेशन

PUBG के चक्कर में गई जान, ईयरफोन लगाकर खेल रहे थे किशोर; ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत