A
Hindi News पंजाब पूर्व डिप्टी सीएम की गोल्डन टेंपल में दरबान की ड्यूटी, बाकी नेता बर्तन और बाथरूम की कर रहे सफाई-VIDEO

पूर्व डिप्टी सीएम की गोल्डन टेंपल में दरबान की ड्यूटी, बाकी नेता बर्तन और बाथरूम की कर रहे सफाई-VIDEO

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल और उनके पूर्व मंत्री आज से दी गई सजा का पालन कर रहे हैं। धार्मिक सजा के ऐलान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम गले में पट्टिका लटकाए अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दरबान की ड्यूटी कर रहे हैं।

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल समेत उनके 16 पूर्व मंत्रियों को श्री अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक सजा का एलान किया है। मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम और उनकी कैबिनेट के 16 पूर्व मंत्री गोल्डन टेंपल पहुंच गए। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के गेट पर गले में पट्टिका और हाथ में भाला लिए दरबान की ड्यूटी कर रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सोमवार को दी गई धार्मिक सजा में से एक है।

पूर्व सांसद ढींडसा भी गोल्डेन टेंपल पहुंचे

इसके साथ ही पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा कल सुनाई गई धार्मिक सजा के बाद गले में पट्टिका और हाथ में भाला लेकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। सजा में स्वर्ण मंदिर में 'सेवादार' के रूप में काम करने और बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश शामिल है।

इस कारण सुनाई गई सजा

ये सभी नेता स्वर्ण मंदिर में बर्तन धोएंगे। बाथरूम की सफाई करेंगे और दरबान का काम करेंगे। सुखवीर बादल और उनकी सरकार में मंत्री रहे नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब ने ये सजा सुनाई है। 2007 से 2017 के दौरान अकाली दल की सरकार के वक्त पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई थीं। 

गुरमीत राम रहीम की सजा माफ

गुरमीत राम रहीम की सजा माफ कर दी गई थी, जिन्हें श्री अकाल तख्त साहिब निंदा (blasphemy) का दोषी मानता है। इसी साल 30 अगस्त को सुखबीर बादल और उनकी पार्टी के नेताओं ने अपनी गलती क़ुबूल कर ली थी।  

बर्तन और बाथरूम साफ करने की सजा

इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब ने सबको तनखैया घोषित कर दिया था। सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल, पूर्व मंत्री सुखदेव ढींढसा, दलजीत चीमा, सुच्चा सिंह लंगा, हीरा सिंह गाबरिया, बलविंदर सिंह भुंडर, गुलजार सिंह रानिके को स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ करने और बाथरूम की सफाई करने की सजा सुनाई है।

गुरुद्वारों की सफाई और कीर्तन सुनने की सजा

अकाली दल के नेताओं बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुरजीत सिंह रखड़ा, बिक्रम मजीठिया, महेश इंदर ग्रेवाल, चरणजीत अटवाल और आदेश प्रताप कैरों को भी दो दिनों तक बर्तन साफ करने होंगे। साथ ही गुरुद्वारों की सफाई करने और कीर्तन सुनने की सजा सुनाई है।

सुखबीर बादल के पैर में है फ्रैक्चर

सुखबीर बादल के पैर में फ्रैक्चर है और सुखदेव ढींढसा की उम्र काफी ज्यादा है। इसलिए दोनों नेताओं को कहा गया है कि वो दो दिनों तक स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवादार की ड्रेस पहनकर दरबान की ड्यूटी देंगे।

गले में पहननी होगी तनखैया वाली पट्टी

इसके अलावा उन्हें तख्त केशगढ़ साहिब, तख्त दमदमा साहिब, दरबार साहिब मुक्तसर और फतेहगढ़ साहिब में भी दो-दो दिन एक घंटे के लिए इसी तरह ड्यूटी देनी होगी। सजा के दौरान सुखबीर बादल को गले में तनखैया वाली पट्टी पहननी होगी। हाथों में बरछी लेकर बैठना होगा।

सीएम बादल से फ़ख़्र ए क़ौम का खिताब भी वापस 

इसके अलावा सभी नेताओं को एक घंटे तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बर्तन भी धोने होंगे। अकाल तख्त साहिब ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को दिया गया फ़ख़्र ए क़ौम खिताब भी वापस ले लिया है। सजा का एलान जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने किया है।