A
Hindi News पंजाब इस बात का किसानों को सता रहा डर? बॉर्डर पर बनाई 5 लेवल की सिक्योरिटी

इस बात का किसानों को सता रहा डर? बॉर्डर पर बनाई 5 लेवल की सिक्योरिटी

किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर 5 लेवल में सिक्योरिटी बनाई है। हर आदमी की यहां चेकिंग होती है यानी कि कोई भी आसानी से किसान नेता डल्लेवाल तक नहीं पहुंच सकता।

punjab- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन को आज 36वां दिन हैं। इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर किसानों को एक डर सता रहा है। जिस कारण किसानों ने बॉर्डर पर पाँच लेयर की सिक्योरिटी बनाई है। साथ दी किसान दिन-रात पहरेदारी दे रहे हैं। इसी बीच बॉर्डर पर पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पंजाब बंद कर किसानों ने बीते दिन केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

किस बात का किसानों को डर?

किसानों को अंदेशा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार की ओर से डल्लेवाल को जबरन उठाकर अस्पताल शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे में किसानों ने पहरा बढ़ा दिया है। इसी बीच पुलिस ने कहा कि बातचीत के जरिए मसले हल होते हैं इसलिए बैठक की जा रही है। इसी दौरान किसानों से डल्लेवाल के इलाज की अपील की गई, जिसे किसान नेता डल्लेवाल ने खुद ठुकरा दिया। पुलिस की ओर से वाटर कैनन, एंबुलेंस और क्रेन बॉडर पर पहुंचा दी गई है। ऐसे में किसानों को अंदेशा है कि पुलिस डल्लेवाल को अस्थाई अस्पताल शिफ्ट कर सकती है।

बनाई गई 5 लेवल की सिक्योरिटी

इसी कारण खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने 5 लेयर की सिक्योरिटी बनाई है, जहाँ लगातार दिन-रात किसान पहरा दे रहे हैं। किसानों की एक गाड़ी लगातार अनाउंसमेंट कर रही है और किसानों को जागते रहने की अपील कर रही है। किसानों का कहना है कि बिना जांच पड़ताल के अंदर नहीं जाने दिया जाता। किसानों ने आगे कहा कि हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।

किया जा रहा ये अनाउंसमेंट

गाड़ी से अनाउंसमेंट किया जा रहा कि प्रशासन ये ना सोचे की इस बार भी वो डल्लेवाल को आसानी से ले जाएगा इस बार किसान भी पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में किसानों को दिन-रात डर सता रहा है कि  कहीं प्रशासन डल्लेवाल को उठा कर अस्थाई अस्पताल में शिफ्ट ना कर दें। इसलिए किसान सारी रात जाग-जाग कर पहरा दे रहे हैं।