किसान नेता पंधेर ने किया दावा, 'दिल्ली चलो' के पक्ष में नहीं था संयुक्त किसान मोर्चा
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली चलो मार्च के पक्ष में नहीं था।
चंडीगढ़: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि किसानों के ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के साथ कई बैठकें हुईं लेकिन वह राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च निकालने के पक्ष में नहीं है। पंधेर ने मीडिया में एसकेएम के इन दावों पर प्रतिक्रिया दी कि ‘दिल्ली चलो’ के बारे में फैसला करने के लिए ना तो उसे आमंत्रित किया गया और ना ही उससे सलाह मशविरा किया गया।
पंधेर ने कही ये बात
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते 'दिल्ली चलो' मार्च का आह्वान कर रहे हैं। एसकेएम ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन का हिस्सा नहीं है लेकिन अपना समर्थन दे रहा है। एसकेएम ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों (अब समाप्त हो चुके) के खिलाफ 2020-21 में किसानों के आंदोलन की अगुवाई की थी।
13 बार हो चुकी हैं बैठकें
केएमएम नेता पंधेर ने संभू सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एसकेएम और उसके सहयोगियों के साथ दिल्ली तक मार्च के मुद्दे पर 13 बैठकें हुईं। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें लगा कि उनका रुख साफ नहीं है तो हमने अन्य राज्यों में बातचीत की और कई संगठनों ने हमारा समर्थन किया।’’ पंधेर ने कहा कि एसकेएम ने पिछले साल 10 अक्टूबर को अपने बयान में कहा था कि उनका ‘दिल्ली चलो’ से कोई लेनादेना नहीं है।
किसानों का प्रदर्शन जारी
बता दें कि एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर किसान पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जिसने किसानों को रोक रखा है। किसान दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने वाले थे, इससे पहले ही उन्हें रोक दिया गया है। फिलहाल किसान संगठनों और सरकार के प्रतिनिधिमंडल के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
(इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
'स्टेट' और 'नेशनल हाइवे' के किनारे ट्रैक्टर खड़े कर किसानों ने किया प्रदर्शन, WTO को लेकर कही ये बात
पूर्व CM अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम खट्टर से की अपील, दोषी पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई