A
Hindi News पंजाब पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच नहीं थम रहा विवादित झंडे का विवाद, अमृतसर में फिर बस पर हमला

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच नहीं थम रहा विवादित झंडे का विवाद, अमृतसर में फिर बस पर हमला

मोहाली के बाद अब अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसों पर हमला किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले हैं।

dispute over the controversial flag between Punjab and Himachal Pradesh is not stopping bus attacked- India TV Hindi Image Source : PTI अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की बस पर हमला

पंजाब और हिमाचल प्रदेश में विवादित झंडे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रही है। पंजाब में भी अब हिमाचल प्रदेश की बसों पर हमले शुरू हो गए हैं। इस बीच एक बार फिर इस तरह की घटना देखने को मिली है। दरअसल पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के विंडशील्ड को तोड़ दिए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले। ये बस यहां एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थी और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था। 

हिमाचल प्रदेश की बस पर पंजाब में हमला

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले मोहाली के खरार में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एचआरटीसी की एक बस की विंडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं। इन घटनाओं से पहले हाल में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था। अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी।

मोहाली में भी बस पर हुआ था हमला

इससे पहले मोहाली के खरड़ में हिमाचल रोडवेज की बस पर अटैक किया गया था। हिमाचल रोडवेज की बस जिस वक्त चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। उसी बीच, खरड़ फ्लाईओवर पर दो अज्ञात लोगों ने बस को रोककर उस पर डंडे से अटैक कर दिया। हमले में हिमाचल रोडवेज की बस के आगे के विंडशील्ड और कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया है कि हमलावर चेहरे को ढककर आए थे। वो कार से आए थे, नंबर प्लेट को छुपाने के लिए उसके ऊपर स्टीकर चिपका दिया गया था।

(इनपुट- भाषा के साथ)