A
Hindi News पंजाब पंजाब की भगवंत मान सरकार ने छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना की जारी की करोड़ों की राशि

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना की जारी की करोड़ों की राशि

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने छात्रों के लिए गुड न्यूज देते हुए कहा कि जल्द ही ये करोड़ों की राशि शैक्षिक संस्थानों को दी जाएगी। इसके बाद छात्रों के अकाउंट पर ये राशि ट्रांसफर हो जाएगी।

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann- India TV Hindi Image Source : PTI पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। भगवंत मान सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 2024-25 के बजट प्रावधानों से 92 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह जानकारी राज्य की मंत्री बलजीत कौर ने शनिवार को दी। 

छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये किए गए निर्धारित

पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने 2017-18 से 2019-20 के लिए योजना के तहत बकाया चुकाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 366 करोड़ रुपये जारी किए थे। 

बकाया राशि जल्द ही संस्थानों को दी जाएगी

उन्होंने कहा कि इसमें से 283.62 करोड़ रुपये पहले ही 1,008 संस्थानों को वितरित किए जा चुके हैं। मंत्री ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि लंबित बकाया वाले शेष संस्थानों को जल्द ही भुगतान प्राप्त होगा। 

भाषा के इनपुट के साथ