नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी तस्वीर को शहीद भगत सिंह और अंबेडकर के साथ लगाए जाने पर भी हंगामा मचा हुआ है। इस मामले पर शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी राजनेता को अपनी तुलना भगत सिंह या बाबा साहेब के साथ नहीं करनी चाहिए।
यादवेंद्र सिंह ने क्या कहा?
शहीद भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाए जाने पर भगत सिंह के पोते यादवेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज मेरे सामने सुनीता केजरीवाल जी का एक वीडियो आया है, उसको देखकर मुझे बहुत बुरा लगा और बहुत अफसोस हुआ। उस वीडियो के अंदर भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो के साथ अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाई गई थी।
उन्होंने कहा कि शहीद ए आज़म भगत सिंह और अंबेडकर से अरविंद केजरीवाल की तुलना करने का प्रयास किया गया, इस बात का मुझे बहुत बुरा लगा। मैं कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी को इस तरह से नहीं करना चाहिए। किसी भी राजनेता को अपनी तुलना भगत सिंह और अंबेडकर के साथ नहीं करनी चाहिए। हम इनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर सकते हैं। मुझे पूरे भारत से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर के जो प्रेमी हैं, उनको बहुत बुरा लगा कि अरविंद केजरीवाल की तुलना भगत सिंह और अंबेडकर से की गई है।
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 5 न्याय और 25 गारंटियों का किया जिक्र, जानें डिटेल्स
AAP सांसद संजय सिंह ने किया चौंकाने वाला दावा, कहा- BJP ने किया शराब घोटाला, उसके कई बड़े नेता इसमें शामिल