A
Hindi News पंजाब पंजाब में महिला समेत 2 ड्रग स्मगलर गिरफ्तार, 6 किग्रा हेरोइन और लाखों रुपये कैश बरामद

पंजाब में महिला समेत 2 ड्रग स्मगलर गिरफ्तार, 6 किग्रा हेरोइन और लाखों रुपये कैश बरामद

पुलिस ने ड्रग स्मगलिंग के इस केस में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान सिमरन कौर उर्फ ​​इंदु के रूप में हुई है और उस पर पहले से ही 15 मामले दर्ज हैं।

Punjab, Punjab News, Punjab Smuggling, Heroin Smuggling- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पंजाब में पुलिस ने जिन 2 ड्रग स्मगलर्स को अरेस्ट किया है उनमें एक महिला भी है।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर जिले में महिला समेत 2 लोगों के कब्जे से 6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन कथित तौर पर बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि DGP गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 6 लाख रुपये कैश भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोगा निवासी 38 साल की सिमरन कौर उर्फ ​​इंदु और मोगा के जैमल वाला निवासी 28 वर्षीय गुरजोत सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है।

सिमरन पर पहले से दर्ज हैं 15 केस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन के खिलाफ NDPS एक्ट और जेल अधिनियम आदि से संबंधित कम से कम 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। DGP यादव ने बताया कि फिरोजपुर पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि सिमरन और गुरजोत ने सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराई गई मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप हासिल की है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि दोनों इसे अपनी कार में रख कर किसी को देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पुराने मुदकी रोड पर नाकेबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार की देर रात की गई जब्ती

DGP ने कहा कि तस्करों की कार में छिपाकर रखी गई 6.65 किलोग्राम हेरोइन तथा 6 लाख रुपये कैश जब्त कर लिया गया और अब मामले में जांच की जा रही है। फिरोजपुर की SSP सौम्या मिश्रा ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर कार्य करते हुए पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाया और बुधवार देर रात को जब्ती की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित ड्रग स्मगलर्स और जिन्हें आरोपी खेप पहुंचाने जा रहे थे, उनकी पहचान करने के लिए जांच जारी है। SSP ने कहा कि पुलिस NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी। (भाषा)