A
Hindi News पैसा टैक्स PAN 2.0 पहल का हुआ ऐलान, आपको फिर से पैन कार्ड के लिए अप्लाई तो नहीं करना पड़ेगा!

PAN 2.0 पहल का हुआ ऐलान, आपको फिर से पैन कार्ड के लिए अप्लाई तो नहीं करना पड़ेगा!

सरकार की तरफ से कहा गया है कि पैन में क्यूआर कोड जोड़ने सहित अपग्रेडेशन सभी टैक्सपेयर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल सरकार के डिजिटल इंडिया विज़न के मुताबिक है।

कैबिनेट ने 1,435 करोड़ रुपये की पैन 2.0 पहल को मंजूरी दी है।- India TV Paisa Image Source : FILE कैबिनेट ने 1,435 करोड़ रुपये की पैन 2.0 पहल को मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने बीते सोमवार को पैन 2.0 प्रोजेक्ट को लागू करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में कई लोगों को यह लग रहा है कि कहीं उन्हें दोबारा पैन कार्ड के लिए अप्लाई तो नहीं करना पड़ेगा। तो यहां स्पष्ट समझ लें कि अप्लाई करना अनिवार्य नहीं है। हां, आप पैन कार्ड को अपग्रेड कराना चाहते हैं तो करा सकते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, कैबिनेट ने 1,435 करोड़ रुपये की पैन 2.0 पहल को मंजूरी दी है, जो यह सुनिश्चित करती है कि आपका मौजूदा पैन वैलिड बना रहे, भले ही सिस्टम एक महत्वपूर्ण डिजिटल परिवर्तन से गुजर रहा हो।

अपग्रेडेशन निःशुल्क उपलब्ध होगा

खबर के मुताबिक, सरकार की तरफ से कहा गया है कि पैन में क्यूआर कोड जोड़ने सहित अपग्रेडेशन सभी टैक्सपेयर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल सरकार के डिजिटल इंडिया विज़न के मुताबिक है, जो परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रबंधित डिजिटल सिस्टम में सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता बनाती है। सरकार के मुताबिक, आम टैक्सपेयर को पैन 2.0 पहल से फायदा मिलेगा।

PAN 2.0 पहल का मकसद

सरकार की तरफ से शुरू किए जा रहे पैन 2.0 प्रोजेक्ट के पीछे का मकसद तेज सेवाओं और बेहतर दक्षता के जरिये टैक्सपेयर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। इस प्रोजेक्ट के जरिये इंस्टैंट प्रोसेस के लिए आसान टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सर्विस उपलब्ध होगा। साथ ही सिस्टम में एकीकृत जानकारी के लिए सच के सिंगल स्रोत के रूप में कार्य करना भी है। इस पहल के तहत कागज रहित प्रणाली और कॉस्ट इफेक्टिव बुनियादी ढांचा तैयार हो सकेगा।

Latest Business News