A
Hindi News पैसा टैक्स शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी नए​ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, इन स्टॉक्स में अच्छी तेजी

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी नए​ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, इन स्टॉक्स में अच्छी तेजी

सेंसेक्स 397.41 अंक चढ़कर 81,730.13 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 125.70 अंकों की मजबूती के साथ 24,960.55 अंक​ पर पहुंच गया है।

Sensex- India TV Paisa Image Source : PTI सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर ट्रेड कर रहे हैं। आपको बता दें​ कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 397.41 अंक चढ़कर 81,730.13 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 125.70 अंकों की मजबूती के साथ 24,960.55 अंक​ पर पहुंच गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी 25 हजार के ऐतिहासिक स्तर को छू सकता है। अगर यह लेवल ब्रेक होता है तो 25,400 का स्तर देखने को मिलेगा। शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस आदि में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांग कांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। 

कच्चे तेल में तेजी

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,546.38 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

Latest Business News