A
Hindi News पैसा टैक्स डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 18.3% की बंपर बढ़ोतरी, I-T डिपार्टमेंट ने जारी किया लाखों करोड़ रुपये का रिफंड

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 18.3% की बंपर बढ़ोतरी, I-T डिपार्टमेंट ने जारी किया लाखों करोड़ रुपये का रिफंड

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 11.25 लाख करोड़ रुपये के इस कलेक्शन में 5.98 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन शामिल है।

सरकार को मिला 5.98 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स- India TV Paisa Image Source : PTI सरकार को मिला 5.98 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स

केंद्र सरकार के लिए आज एक अच्छी खबर आई। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 10 अक्टूबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 18.3 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद ये 11.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल, 2024 से लेकर 10 अक्टूबर, 2024 तक सरकार ने 11.25 लाख करोड़ रुपये का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन किया।

5.98 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स शामिल

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 11.25 लाख करोड़ रुपये के इस कलेक्शन में 5.98 लाख करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन और 4.94 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन शामिल है। इस दौरान सिक्यॉरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) 30,630 करोड़ रुपये रहा, जबकि अन्य टैक्स (इक्वलाइजेशन फीस और गिफ्ट टैक्स सहित) से 2,150 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है।

पिछले साल हुआ था 9.51 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

केंद्र सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक साल पहले इसी अवधि के दौरान यानी 1 अप्रैल, 2023 से 10 अक्टूबर, 2023 तक कुल 9.51 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन किया था। आंकड़ों में बताया गया कि 1 अप्रैल से 10 अक्टूबर के बीच 2.31 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 46 प्रतिशत ज्यादा है। 

ग्रॉस बेसिस पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 22.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इस दौरान सरकार का ग्रॉस बेसिस पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस कलेक्शन में 7.13 लाख करोड़ रुपये का पीआईटी (पर्सनल इनकम टैक्स) और 6.11 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स शामिल है। बताते चलें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 22.07 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। 

Latest Business News