A
Hindi News पैसा मेरा पैसा 10,000 रुपये की SIP से बना सकते हैं 6 करोड़ रुपये, जानें कितने रुपये का करना होगा निवेश

10,000 रुपये की SIP से बना सकते हैं 6 करोड़ रुपये, जानें कितने रुपये का करना होगा निवेश

म्यूचुअल फंड एसआईपी की मदद से 10,000 रुपये के मासिक निवेश से 6 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको स्टेप-अप फॉर्मूला का इस्तेमाल करना होगा।

10,000 रुपये की SIP से कैसे बनेंगे 6 करोड़ रुपये- India TV Paisa Image Source : FREEPIK 10,000 रुपये की SIP से कैसे बनेंगे 6 करोड़ रुपये

Mutual Fund SIP: लंबी अवधि में मोटा पैसा बनाने के लिए कई इंवेस्टमेंट टूल उपलब्ध हैं। लेकिन म्यूचुअल फंड एसआईपी की बात ही अलग है। AMFI के डाटा इस बात का सबूत हैं कि लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस तैयार करने में म्यूचुअल फंड एसआईपी काफी सहायक है। अब चाहे बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा इकट्ठा करना हो या बच्चों की शादी के लिए, म्यूचुअल फंड एसआईपी आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकता है। यहां हम जानेंगे कि 10,000 रुपये की एसआईपी से 6 करोड़ रुपये इकट्ठा करने में कितना समय लगेगा और निवेश के लिए क्या स्ट्रेटजी अपनानी होगी?

हर साल करना होगा 9 प्रतिशत का स्टेप-अप

म्यूचुअल फंड एसआईपी की मदद से 10,000 रुपये के मासिक निवेश से 6 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको स्टेप-अप फॉर्मूला का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप 10,000 रुपये से एसआईपी शुरू करते हैं और हर साल अपनी एसआईपी में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी यानी स्टेप-अप करते हैं तो आप अपने लक्ष्य का प्राप्त कर सकते हैं।

12 प्रतिशत के अनुमानित रिटर्न के साथ 28 साल में प्राप्त होगा लक्ष्य

अगर आप 10,000 रुपये से एसआईपी शुरू करते हुए हर साल 9 प्रतिशत का स्टेप-अप करते हैं और आपको सालाना 12 प्रतिशत का अनुमानित औसत रिटर्न मिलता है तो 28 साल में आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। इस इंवेस्टमेंट स्ट्रेटजी के साथ 28 साल में आपका कुल निवेश 1,35,56,186 रुपये का हो जाएगा। इस निवेश पर आपको करीब 4,60,83,511 रुपये का अनुमानित रिटर्न मिलेगा। अब इन दोनों राशियों को मिला दिया जाए तो आपका कुल कॉर्पस 5.96 करोड़ रुपये हो जाएगा।

15 प्रतिशत के रिटर्न के साथ कितना समय लगेगा

इसी इंवेस्टमेंट स्ट्रेटजी के साथ अगर आपको सालाना 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 25 साल में आप 6.05 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। 10,000 रुपये से एसआईपी शुरू करते हुए हर साल 9 प्रतिशत के स्टेप-अप के साथ 25 साल में आपका कुल निवेश 1.02 करोड़ रुपये का हो जाएगा। इस निवेश पर आपको करीब 5.04 करोड़ रुपये का अनुमानित रिटर्न मिलेगा और इन दोनों राशियों को मिलाकर आपका कुल कॉर्पस 6.05 करोड़ रुपये हो जाएगा।

Latest Business News