A
Hindi News पैसा मेरा पैसा मम्मी-पापा का हेल्थ इंश्योरेंस है? ये कंपनियां ऑफर कर रही हैं सबसे सस्ता प्लान

मम्मी-पापा का हेल्थ इंश्योरेंस है? ये कंपनियां ऑफर कर रही हैं सबसे सस्ता प्लान

सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि इंश्योरेंस कंपनियां वरिष्ठ नागरिकों की उम्र और मौजूदा हेल्थ कंडीशन के हिसाब से उनका प्रीमियम तय करती हैं।

मम्मी-पापा के लिए ये कंपनियां दे रही हैं सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस- India TV Paisa Image Source : FREEPIK मम्मी-पापा के लिए ये कंपनियां दे रही हैं सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस

Cheapest Health Insurance Policy for Senior Citizens: आज दुनियाभर में वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे मनाया जा रहा है। साल 1991 में पहली बार मनाया गया वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे हर साल 21 अगस्त को मनाया जाता है। बढ़ती उम्र के साथ लोगों में हेल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस खास मौके पर हम यहां सीनियर सिटीजन के लिए ऑफर किए जा रहे सबसे सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान के बारे में जानेंगे।

Niva Bupa Health ReAssure (Direct)

इस प्लान में 66 साल के पिता और 61 साल की मां के लिए 5 लाख रुपये का सालाना कवर मिलता है। 5 लाख रुपये के इस प्लान के लिए आपको हर महीने 4896 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इस प्लान में 270 कैशलेस हॉस्पिटल शामिल हैं। इस पॉलिसी में रूम रेंट की कोई लिमिट नहीं है।

Star Health Assure Insurance Policy

इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपके 66 साल के पिता और 61 साल की मां के लिए 5 लाख रुपये का सालाना कवर मिलता है। 5 लाख रुपये के इस प्लान के लिए आपको हर महीने 4643 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इस प्लान में 284 कैशलेस हॉस्पिटल शामिल हैं। पॉलिसी में रूम रेंट की लिमिट 5000 रुपये प्रतिदिन है।

Digit Super Care Option (Direct)

इस प्लान में 66 साल के पिता और 61 साल की मां के लिए 5 लाख रुपये का सालाना कवर मिलता है। 5 लाख रुपये के इस प्लान के लिए आपको हर महीने 3150 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इस प्लान में 450 कैशलेस हॉस्पिटल शामिल हैं। इस पॉलिसी में रूम रेंट की कोई लिमिट नहीं है।

Care Supreme (Senior Citizen)

इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 66 साल के पिता और 61 साल की मां के लिए 7 लाख रुपये का सालाना कवर मिलता है। 7 लाख रुपये के इस प्लान के लिए आपको हर महीने 3850 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इस प्लान में 219 कैशलेस हॉस्पिटल शामिल हैं। इस पॉलिसी में सिंगल प्राइवेट एसी रूम भी लिया जा सकता है।

सीनियर सिटीजन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि इंश्योरेंस कंपनियां वरिष्ठ नागरिकों की उम्र और मौजूदा हेल्थ कंडीशन के हिसाब से उनका प्रीमियम तय करती हैं। अगर आपके माता-पिता को कोई पुरानी बीमारी है तो उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम थोड़ा और महंगा हो सकता है।

आंकड़े पॉलिसी बाजार से लिए गए हैं...

Latest Business News