FD पर इन 2 बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, अब मिलेगा 8% तक रिटर्न
Interest Rates on FD : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कर्नाटक बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 399 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजंस को 8% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Interest Rates on FD : सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 20 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई हैं। आइए जानते हैं कि ये बैंक अब सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजंस को एफडी पर क्या ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी रेट्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन और 14 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 15 दिन और 30 दिन के बीच की एफडी के लिए बैंक 3.5% ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 31 दिन और 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 3.5% ब्याज दर की ऑफर कर रहा है। 46 दिन और 90 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 4.5% ब्याज दर मिलेगी।
1 साल की एफडी पर कितना है ब्याज?
इसके बाद 91 दिन और 120 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 4.8% है। 121 दिन और 180 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 4.9% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 181 दिन से लेकर एक साल से कम समय की अवधि वाली एफडी पर आपको 5.75% की ब्याज दर मिलेगी। यूनियन बैंक में एक साल की अवधि की एफडी पर 6.75% की ब्याज दर मिलेगी। एक साल से लेकर 398 दिन से कम समय की अवधि वाली एफडी पर 6.75% की ब्याज दर मिलेगी। 399 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 7.25% ब्याज दर मिलेगी। वहीं, 400 दिन और 2 वर्ष से कम समय के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.5% ब्याज दर मिलेगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजंस एफडी रेट्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार,सीनियर सिटीजंस को किसी भी अवधि की एफडी पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है। 399 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली सबसे अधिक ब्याज दर 7.75% है। हालांकि, सुपर सीनियर सिटीजंस (80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति) को किसी भी अवधि की एफडी पर 0.75% अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है। 399 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजंस को दी जाने वाली ब्याज दर 8% है।
कर्नाटक बैंक की नई एफडी रेट्स
कर्नाटक बैंक 7 दिन और 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 45 दिन और 90 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 3.5% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 91 दिन और 179 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25% की ब्याज दर मिलेगी। 180 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6% की ब्याज दर मिलेगी। 181 दिन और 269 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6% की ब्याज दर मिलेगी।
270 दिन और एक वर्ष से कम की अवधि वाली एफडी पर 6.5% की ब्याज दर मिलेगी। एक वर्ष और दो वर्ष से कम की अवधि वाली एफडी पर आपको 6.95% की ब्याज दर मिलेगी। 375 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.1% की ब्याज दर मिलेगी। 444 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 7.25% की ब्याज दर मिलेगी। दो साल और पांच साल से कम की अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.5% का ब्याज मिलेगा। बैंक 444 दिन में मैच्योर होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 7.25% की उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है।