A
Hindi News पैसा मेरा पैसा डूबे हुए मार्केट में भी चट्टान की तरह खड़े हैं ये म्यूचुअल फंड्स, 1 साल में दिया 37% तक का रिटर्न

डूबे हुए मार्केट में भी चट्टान की तरह खड़े हैं ये म्यूचुअल फंड्स, 1 साल में दिया 37% तक का रिटर्न

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में 5वें स्थान पर आईटीआई स्मॉल कैप फंड है। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 22.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, sectoral funds, - India TV Paisa Image Source : INDIA TV पिछले एक साल में दिया 37 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न

Top 5 Small Cap Mutual Fund Schemes: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों मामूली रिकवरी देखी जा रही है। लंबे समय से चली आ रही गिरावट की वजह से निवेशकों का पोर्टफोलियो बर्बाद हो चुका है और इस गिरावट की वजह से म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो पर शेयर बाजार की मंदी का सीधा असर देखने को मिल रहा है। लेकिन, ऐसे कई फंड्स हैं जिन्होंने इस भयावह गिरावट में भी मोर्चा संभाला हुआ है। 

पिछले एक साल में दिया 37 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न

आज हम यहां उन टॉप 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने इस भारी गिरावट के बावजूद पिछले 1 साल में गजब का रिटर्न दिया है। इनमें एक म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी भी है, जिसने पिछले एक साल में 37 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। जी हां, ये हम नहीं बल्कि AMFI के आंकड़े कह रहे हैं। आइए जानते हैं।

पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स

ITI Small Cap Fund

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में 5वें स्थान पर आईटीआई स्मॉल कैप फंड है। AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 22.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Invesco India Small Cap Fund

लिस्ट में चौथे स्थान पर इंवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 26.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

LIC MF Small Cap Fund

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एलआईसी एमएफ का स्मॉल कैप फंड है, जिसके डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 28.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

Bandhan Small Cap Fund

बंधन स्मॉल कैप फंड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 30.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Motilal Oswal Small Cap Fund

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में पहले स्थान पर मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड है। इसके डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 37.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Latest Business News