A
Hindi News पैसा मेरा पैसा 34% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न, इन फ्लैक्सी कैप फंड्स ने 5 साल में जमकर छापा पैसा

34% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न, इन फ्लैक्सी कैप फंड्स ने 5 साल में जमकर छापा पैसा

आज हम यहां उन 5 फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है। इन फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स ने अपने निवेशकों को इस दौरान 34 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया है।

mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, sectoral funds, - India TV Paisa Image Source : INDIA TV शेयर बाजार में रिकवरी के बीच म्यूचुअल फंड्स में भी सुधार

Top Flexi Cap Mutual Funds: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते शानदार रिकवरी देखने को मिली। इस हफ्ते 5 दिनों में बीएसई सेंसेक्स में 3076.60 अंकों की तेजी दर्ज की गई, जबकि एनएसई के निफ्टी 50 में इस दौरान 953.20 अंकों का उछाल देखने को मिला। आज हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 557.45 अंकों (0.73%) की बढ़त के साथ 76,905.51 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 159.75 अंकों (0.69%) की बढ़त लेकर 23,350.40 अंकों पर बंद हुआ। शेयर बाजार में चली इस रिकवरी के बीच तमाम म्यूचुअल फंड्स में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है।

आज हम यहां उन 5 फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है। इन फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स ने अपने निवेशकों को इस दौरान 34 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया है। इन 5 फ्लैक्सी कैप फंड्स की लिस्ट में 2 एचडीएफसी के फंड हैं जबकि 2 आईसीआईसीआई के फंड्स हैं।

Quant Flexi Cap Fund

पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में क्वांट फ्लैक्सी कैप फंड पहले स्थान पर है। इस फंड ने पिछले 5 साल में 33.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

HDFC Flexi Cap Fund

एचडीएफसी फ्लैक्सी कैप फंड इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 28.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

HDFC Focused 30 Fund

लिस्ट में तीसरे स्थान पर एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 28.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ICICI Prudential Focused Equity Fund

लिस्ट में चौथे स्थान पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड का नाम है। इस फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 26.72 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

ICICI Prudential Retirement Fund

इस लिस्ट में 5वें स्थान पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रिटायरमेंट फंड है। इस फंड ने निवेशकों को पिछले 5 साल में 26.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Latest Business News