A
Hindi News पैसा मेरा पैसा इन बैंकों में मिल रहा है 1 साल के FD पर सबसे ज्यादा ब्याज

इन बैंकों में मिल रहा है 1 साल के FD पर सबसे ज्यादा ब्याज

एफडी कराने से पहले बैंकों द्वारा दिए जा रहे ब्याज को लेकर रिसर्च करें। उसके बाद शर्तों को जानें और फिर फैसला लें कि कहां एफडी करना बेहतर होगा।   

<p>FD</p>- India TV Paisa Image Source : FILE FD

Highlights

  • सबसे सु​रक्षित निवेश माध्यम माना जाता है बैंक FD
  • पैसे की जरूरत पड़ने पर तुरंत निकालने की सुविधा
  • FD करने से पहले बैंक के बारे में जानकारी जुरूर लें

नई दिल्ली। निवेश के तमाम तरीके आ जाने के बाद भी आम लोगों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे सुरक्षित माध्यम है। बैंक निवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक FD कराने का विकल्प देते हैं। निवेश अवधि पर ब्याज दर निर्भर करती है। ऐसे में अगर आप 1 साल के लिए FD कराने की सोच रहे हैं तो हम आपको सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले शीर्ष पांच बैंकों की सूची दे रहे हैं। इन पांच बैंकों में से किसी एक में आप अपनी सुविधा के अनुसार FD करा सकते हैं

आम निवेशकों के लिए रिटर्न

बैंक ब्याज दर (%) तिमाही में चक्रवृद्धि 10 हजार जमा पर रिटर्न
बंधन बैंक  5.25%  10535.43
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  5.25%  10535.43
डीसीबी बैंक  5.55%  10566.66
इंडसइंड बैंक 6%   10613.64
आरबीएल बैंक  6%  10613.64

वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिटर्न 

बैंक ब्याज दर (%) तिमाही में चक्रवृद्धि 10 हजार जमा पर रिटर्न
एक्सिस बैंक  5.25%  10535.43
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  5.25%  10535.43
डीसीबी बैंक  5.55%  10566.66
इंडसइंड बैंक 6%   10613.64
आरबीएल बैंक  6%  10613.64
 

 

ब्याज बढ़ोतरी का दौर शुरू 

कोरोना महामारी के बाद बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में बड़ी कटौती की थी लेकिन एक बार फिर से बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने हाल ही में FD पर ब्याज बढ़या है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में 1 साल व इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम मैच्योरिटी पीरियड की एफडी पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Latest Business News