SIP vs RD: अगर आप अगले 5 साल के लिए एक छोटी राशि निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट और एसआईपी भी निवेश के लिए दो अलग-अलग ऑप्शन हैं। इन दोनों ही स्कीम में आपको हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है। जहां एक तरफ आरडी में आपको तय रिटर्न मिलता है और इसमें कोई रिस्क भी नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर, एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न कभी भी फिक्स नहीं होता है और इसमें शेयर बाजार का रिस्क भी होता है। यहां हम जानेंगे कि 5 साल के लिए 5000 रुपये निवेश करने पर कहां ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
5 साल की आरडी में 5,000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा ब्याज
अगर आप आरडी खाता चलाना चाहते हैं तो देश के किसी भी बैंक या डाकघर आरडी अकाउंट खुलवाया जा सकता है। डाकघर 5 साल की आरडी पर 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रहा है। अगर आप डाकघर में हर महीने 5000 रुपये की आरडी करते हैं तो 5 साल में आपका कुल निवेश 3,00,000 रुपये का हो जाएगा। 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद आपको कुल 3,56,830 रुपये का फिक्स अमाउंट मिलेगा। इसमें 56,830 रुपये का ब्याज शामिल है।
5 साल तक हर महीने 5,000 रुपये की एसआईपी से कितना मिलेगा रिटर्न
वहीं दूसरी ओर, अगर आप 5 साल के लिए 5000 रुपये की एसआईपी करते हैं तो यहां भी आपका कुल निवेश 3,00,000 रुपये का होगा। अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का भी अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 5 साल बाद आप कुल 4,12,432 रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें आपका 1,12,432 रुपये का रिटर्न भी शामिल है। यानी एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न आरडी की तुलना में लगभग दोगुना है। इसके अलावा, एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है।
Latest Business News