बच्चों की हायर एजुकेशन (Higher Education) दिनों-दिन महंगी होती जा रही है। मां-बाप के लिए इस रकम को जुटाना बहुत मुश्किल होता है। खासकर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लिए। पैसा ना होने के चलते बच्चों को और मां-बाप को अपने सपने मारने पड़ते हैं। लेकिन अगर बच्चों की छोटी उम्र से ही बचत करना शुरू करें, तो कोई भी अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बना सकता है। आइए जानते हैं कि बिना कोई एजुकेशन लोन (Education Loan) लिए कैसे आप अपने बच्चों की हायर एजुकेशन का पैसा जुटा सकते हैं।
बचाने होंगे सिर्फ 150 रुपये
अपने बच्चों को हायर एजुकेशन दिलाने के लिए आपको कोई भारी-भरकम बचत करने की जरूरत नहीं है। आप छोटी-छोटी बचत से भी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। मान लीजिए साल 2023 में आपके बेटे या बेटी की उम्र 3 साल है, तो उसके 2041 में 18 साल की होने तक आप 22 लाख रुपये से ज्यादा जमा कर चुके होंगे। यह पैसा आप उसकी हायर एजुकेशन में खर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लान को फॉलो करना होगा।
इस तरह बनेगा 22 लाख का फंड
आपको हर रोज सिर्फ 150 रुपये बचाने हैं। इसका मतलब है कि आप एक महीने में 4,500 रुपये बचा पाएंगे और एक साल में 54,000 रुपये बचा पाएंगे। आपको 15 साल तक यह निवेश करना है। इस तरह 15 साल में आप कुल 8,10,000 रुपये एसआईपी में डाल चुके होंगे। एसपाईपी में एवरेज लॉन्ग टर्म रिटर्न 12 फीसदी का होता है। इसके अनुसार, आपको 15 साल में 14,60,592 रुपये की ब्याज आय मिलेगी। 15 साल में जब यह एसआईपी मैच्योर होगी तो आपको कुल 22,70,592 रुपये मिल जाएंगे।
(यह सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर कर लें।)
Latest Business News