A
Hindi News पैसा मेरा पैसा SBI ने लॉन्च की Green FD, जानिए क्या है ब्याज, कैसे कर सकते हैं निवेश

SBI ने लॉन्च की Green FD, जानिए क्या है ब्याज, कैसे कर सकते हैं निवेश

SBI द्वारा ग्रीन रुपी एफडी को लॉन्च किया गया है। इसमें जमा होने वाले पैसे का इस्तेमाल ग्रीन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा।

SBI launches Green FD, know what is the interest, how can you invest- India TV Paisa Image Source : FILE SBI

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से ग्रीन एफडी यानी ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट को लॉन्च किया गया है। इस एफडी में निवेश होने वाला पैसा पर्यावरण को बढ़ावा देने और भारत के हरित वित्त पारिस्थितिकी तंत्र को फलने-फूलने में मदद करने वाली परियोजनाओं में उपयोग किया जाएगा। 

एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैंक द्वारा एक नया इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। ग्रीन एफडी के जरिए बैंक ग्रीन प्रोजेक्ट को फाइनेंस करेगा। साथ ही इससे  देश के सस्टेनेबल फ्यूचर के विजन को सपोर्ट मिलेगा। 

कौन-कौन कर सकता है निवेश? 

एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एनआरआई, निवासी और गैर-व्यक्ति (कंपनियां) सभी इस एफडी में निवेश कर सकती हैं। एसबीआई ग्रीन रुपी एफडी में तीन अवधि में निवेश कर सकते हैं जोकि 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन होगी। अभी इस स्कीम में आप ब्रांच के माध्यम से और आने वाले समय में योनो और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप निवेश कर पाएंगे।  

एसबीआई ग्रीन रुपी एफडी पर ब्याज

एसबीआई की ओर ग्रीन रुपी एफडी पर ब्याज सामान्य निवेशकों को एफडी पर दी जाने वाली ब्याज से 10 आधार अंक यानी 0.10 प्रतिशत कम होगा। 

एसबीआई में एफडी ताजा ब्याज दरें 

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन 3.5 प्रतिशत 
  • 46 दिन से लेकर 179 दिन 4.75 प्रतिशत
  • 180 दिन से लेकर 210 दिन 5.75 प्रतिशत
  • 211 दिन से लेकर एक वर्ष से कम 6 प्रतिशत
  • 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम 6.8 प्रतिशत
  • 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम 7 प्रतिशत
  • 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम 6.75 प्रतिशत 
  • 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष से कम 6.5 प्रतिशत 

बता दें, वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों को तुलना में सभी अवधि की एफडी पर 0.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। 

Latest Business News