SBI Amrit Kalash FD: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली 400 दिन की एफडी 'अमृत कलश' में निवेश करने का आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है। इस एफडी में निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
एसबीआई की ओर से इस एफडी में निवेशकों प्रीमैच्योर निकासी की भी सुविधा दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति प्रीमैच्योर पैसों की निकासी करता है तो 0.5 प्रतिशत से लेकर 1 प्रतिशत की पेनल्टी ली जाती है। अमृत कलश एफडी में ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर किया जाता है।
एसबीआई में समान्य एफडी पर ब्याज दरें
एसबीआई की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जा रही है। इसमें सामान्य निवेशकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
एसबीआई में एफडी की ब्याज दरें
सामान्य निवेशक
- 7 दिन से लेकर 45 दिन तक - 3.5 प्रतिशत
- 46 दिन से लेकर 179 दिन तक - 4.75 प्रतिशत
- 180 दिन से लेकर 210 दिन तक - 5.75 प्रतिशत
- 210 दिन से लेकर एक साल से कम- 6 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल से कम -6.8 प्रतिशत
- दो साल से लेकर तीन साल से कम - 7 प्रतिशत
- तीन साल से लेकर 5 साल से कम - 6.75 प्रतिशत
- पांच साल से लेकर 10 साल तक - 6.50 प्रतिशत
वरिष्ठ निवेशक (60 वर्ष से ऊपर)
- 7 दिन से लेकर 45 दिन तक - 4 प्रतिशत
- 46 दिन से लेकर 179 दिन तक - 5.25 प्रतिशत
- 180 दिन से लेकर 210 दिन तक - 6.25 प्रतिशत
- 210 दिन से लेकर एक साल से कम- 6.5 प्रतिशत
- एक साल से लेकर दो साल से कम -7.3 प्रतिशत
- दो साल से लेकर तीन साल से कम - 7.5 प्रतिशत
- तीन साल से लेकर 5 साल से कम - 7.25 प्रतिशत
- पांच साल से लेकर 10 साल तक - 7.50 प्रतिशत
Latest Business News