A
Hindi News पैसा मेरा पैसा करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा! बस SIP से जुड़ी ये 5 बातें गांठ बांध लो

करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाएगा! बस SIP से जुड़ी ये 5 बातें गांठ बांध लो

म्यूचुअल फंड्स एसआईपी में एक फिक्स डेट पर एक फिक्स अमाउंट जमा किया जाता है। यहां हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड्स एसआईपी से मोटा पैसा बनाने के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

SIP से जुड़ी जरूरी बातें- India TV Paisa Image Source : INDIA TV SIP से जुड़ी जरूरी बातें

Mutual Funds SIP: देश के आम लोग अब धीरे-धीरे म्यूचुअल फंड का रुख कर रहे हैं। आम निवेशक अब बैंकों में जमा पैसों को निकालकर म्यूचुअल फंड्स में लगा रहे हैं। म्यूचुअल फंड्स में काफी रिस्क है, इसके बावजूद लोग इसमें जमकर पैसा लगा रहे हैं। दरअसल, लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड्स ने छप्परफाड़ रिटर्न दिए हैं और यही वजह है कि लोग रिस्क के बावजूद इसमें पैसा लगा रहे हैं। म्यूचुअल फंड्स में एकमुश्त पैसा लगाने के साथ-साथ हर महीने भी निवेश किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड्स में हर महीने निवेश करने की स्ट्रेटजी को ही एसआईपी कहा जाता है।

म्यूचुअल फंड्स एसआईपी में एक फिक्स डेट पर एक फिक्स अमाउंट जमा किया जाता है। यहां हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड्स एसआईपी से मोटा पैसा बनाने के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना मोटा पैसा बनाएंगे

अगर आप एसआईपी से मोटा पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए। अगर आपने अभी तक एसआईपी शुरू नहीं की है आप एसआईपी शुरू करना चाहते हैं तो आपको बिना देरी किए इसमें निवेश शुरू कर देना चाहिए।

ज्यादा से ज्यादा समय तक जारी रखें निवेश

एसआईपी से अगर बहुत बड़ी रकम तैयार करनी है तो आपको ज्यादा से ज्यादा समय के लिए एसआईपी जारी रखनी चाहिए। आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, आपको कंपाउंडिंग का उतना ही ज्यादा फायदा होगा, जिससे आपका पैसा भी उतना ही ज्यादा और तेजी से बढ़ेगा।

नियमित रूप से बिना रोके जारी रखें एसआईपी

एसआईपी से मोटी रकम बनाने के लिए आपको इसे बिना रोके लगातार जारी रखनी चाहिए। अगर आप अपनी एसआईपी को बीच-बीच में रोकते हैं तो इससे आपके कुल रिटर्न पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपको पैसों की कोई बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं है तो एसआईपी को बिना रोके चलाते रहना चाहिए।

स्टेप-अप से होगा मोटा मुनाफा

जैसे-जैसे आपकी इनकम में बढ़ोतरी होती है, वैसे-वैसे अपनी एसआईपी में भी बढ़ोतरी करते रहें। म्यूचुअल फंड एसआईपी में इस स्ट्रेटजी को स्टेप-अप के नाम से जाना जाता है।

जरूरत और रिस्क के लिहाज से स्कीम्स का चुनाव करें

म्यूचुअल फंड्स एसआईपी में निवेश करते समय उतना ही रिस्क लें, जितना आप झेल सकते हैं। आमतौर पर लार्ज कैप फंड्स, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड्स की तुलना में काफी सुरक्षित माने जाते हैं। इसलिए म्यूचुअल फंड एसआईपी में पैसा लगाते समय अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें।

Latest Business News